Kedar Jadhav Retirement: T20 वर्ल्ड कप 2024 का दुनिया भर में बोलबाला चल रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर जो की लम्बे समय से क्रिकेट से दूर हैं, उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है। उनके संन्यास की खबर उन्होंने अपने X (Twitter) अकाउंट के जरिये दी है। 39 वर्षीय केदार जाधव ने 4 साल पाहिले भारत के लिए पिछला मुकाबला 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
केदार जाधव का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर उतार चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने 2024 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुवात की थी। उन्होंने अपना पहिला अंतराष्ट्रीय एक दिवसाय मैच श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर 2014 में खेला था। उन्होंने अब तक अपने एक दिवसीय क्रिकेट करियर में कुल 73 मुकाबले खेले है जिनमे 42.09 की अवसत से 1389 रन बनाये है। केदार जाधव ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट के करियर में 2 शतक और 6 अर्धशतक बनाये है। और गेंदबाजी में कुल 27 विकेट्स चटकाए है। अगर अंतराष्ट्रीय T20 की बात करे तो केदार जाधव का T20 में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। अंतराष्ट्रीय T20 में उन्होंने कुल 9 मुकाबले खेले है जिनमे 123.23 की औसत से 58 रन बनाये है।
वही अगर हम केदार जाधव के आईपीएल क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने 2010 में अपने आईपीएल के क्रिकेट की शुरुवात की और अपने पुरे आईपीएल करियर में Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, Kochi Tuskers Kerala, Chennai Super Kings और Royal Challengers Bengaluru के टीम के खेल चुके है। केदार जाधव ने 22.15 की अवसत और 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाये है। जिनमे कुल 4 अर्धशतक शामिल है।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।