पिछले कुछ दिनों पहिले JNU (Jahangir National University) इस फिल्म का पोस्टर सामने आया था, तबसे ही यह फिल्म काफी चर्चाओं में बानी हुई है, सभी दर्शक इस फिल्म के टीजर का इंतज़ार कर रहे थे, और आखिर कार आज JNU Teaser Out हो चूका है। टीजर काफी शानदार देखने मिला है इस टीजर में एक से बढ़कर एक डायलॉग देखने मिलिए है, और इस टीजर के बाद सभी दर्शकों की इस फिल्म को लेकर बोहत ही उम्मीदे बढ़ गयी है, और शायद सभी की उम्मीदे भी इस फिल्म से पूरी हो जायेगी।
इस टीजर में ऐसे डायलॉग सुनने मिले है जिन्होंने सभी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। जैसे की इस यूनिवर्सिटी के होनहार टीचर्स और छात्र अपने क्लास रूम में कम और समाचार की सुर्ख़ियों में ज्यादा रहते है। उसके बाद पाकिस्तान का वीजा मिलना आसान है पर जेएनयू का मिलना मुश्किल
JNU Movie Cast
इस फिल्म को विनय शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है। और इस फिल्म में आपको सिद्धार्थ बोडके, उर्वशी रौतेला, पियुष मिश्रा, रवी किशन, विजय राज, रश्मी देसाई, अतुल पांडे, सोनाली सहगल लीडिंग रोले में देखने मिलेंगे।
यह फिल्म ५ अप्रैल को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक इलेक्शन एजेंडा वाली फिल्म है जो लोकसभा इलेक्शन से बस कुछ दिनों पहिले रिलीज होने वाली है।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।