Jasprit Bumrah Becomes Number 1 Test Bowler: इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज

Akash Chavan
1 Min Read

भारत बनाम इंग्लैंड के बिच हुई दूसरी टेस्ट मैच जो की विशाखा पटनम में खेली गयी थी उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कुल ९ विकेट लिए थे। और अब ICC द्वारा रिलीज की गए नंबर १ टेस्ट बॉलर की सूचि में जसप्रीत बुमराह पहिले नंबर पर विराजमान है। बस इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह भारत के इकलौते टेस्ट गेंदबाज हे जिन्होंने नंबर १ टेस्ट गेंदबाज होने का विक्रम किया है।

जसप्रीत बुमराह 881 रेटिंग्स के साथ इस लिस्ट में नंबर १ पर विराजमान हे, वही नंबर २ पर साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा, ३ पर रविचंद्र आश्विन और नंबर ४ और ५ पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कम्मिंस और हेजलवुड शामिल है।

PositionTeamPlayerRating
1IndiaJasprit Bumrah881
2South AfricaKagiso Rabada851
3IndiaRavichandran Ashwin841
4AustraliaPat Cummins828
5AustraliaJosh Hazlewood818
akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment