India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Tickets: टिकट की बिक्री शुरू, कितने में मिलेगी टिकट?

Akash Chavan
3 Min Read

t20 world cup 2024 tickets: हर बार की तरह इंडिया बनाम पाकिस्तान की मैच हमें वर्ल्ड कप २०२४ में देखने मिलेगी। इस मैच को लेकर दोनों तरफ के फैंस काफी उत्साह में रहते है। सभी फैंस के लिए एक बोहत बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। India vs Pakistan match ticket booking स्टार्ट हो गयी है। आइये जानते है t20 world cup 2024 ticket booking period, t20 world cup 2024 ticket book kaise kare और t20 world cup 2024 ticket price के बारे में।

इंडिया बनाम पाकिस्तान का t20 world cup 2024 का मैच ९ जून को खेला जायेगा। यह मैच न्यूयोर्क में खेला जाने वाला है। इस मैच के टिकटों को लेकर icc ने डेट भी अनाउंस कर दी है। अगर आप इंडिया बनाम पाकिस्तान का टिकट खरीदना चाहते हो तो आपको ७ फरवरी के पहिले इस मैच का टिकट खरीदना होगा। india vs pakistan match ticket price की अगर बात करे तो इस मैच के लिए आपको ३ अलग अलग प्राइस के टिकट देखने मिलेंगे। सबसे कम प्राइस वाली टिकट स्टैण्डर्ड केटेगरी की है जिसकी कीमत $175 (14,500rs) है। उसके बाद स्टैण्डर्ड प्लस केटेगरी की टिकट है, जिसकी कीमत $300 (24,800rs) है और सबसे महँगी टिकट प्रीमियम केटेगरी की है जिसकी कीमत $400 (33,000rs) है।

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Book Kaise Kare

Step 1: सबसे पहिले आपको t20 वर्ल्ड कप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।

Step 2: फिर आपको अपना अकाउंट साइन अप करना है।

Step 3: फिर आपको अपने हिसाब से टिकट की केटेगरी चुननी है।

Step 4: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट के लिए शेडूल में जाकर इस मैच को चुनना है।

Step 5: मैच चुनने के बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आजायेगा।

Step 6: आपलो टिकट का पेमेंट कर देना है।

Step 7: आपको टिकट बुकिंग का मेल या मेसेज आएगा।

Step 8: मैच के दिन ध्यान रखना कि आपने आपके फ़ोन में टिकट डाउनलोड किया है या नहीं।

कुछ इस तरह आप इस साल का T20 World Cup India vs Pakistan का मैच देख सकते हो, क्रिकेट से जुडी सभी खबरों के लिए हमारे इस पेज को बुकमार्क जरूर करना।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment