India vs England Test Match: किसीने भी नहीं सोचा होगा ऐसा Comeback

Akash Chavan
7 Min Read

India vs england 1st test match की अगर बात करें तो ये मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया, जिस तरह से इस मैच की शुरुवात हुई थी तब ऐसा लग रहा था की इंडिया इस मैच को इकतरफ़ा जीत जायेगी, पर ये मैच इतना उतार चढाव वाला था की जब पहिले 2 दिन का खेल हुआ उस वक्त ऐसा लग रहा था के इस मैच को तो इंडिया आसानी से जितने ही वाला है, पर कुछ लोग तो ये भी सोचने लग गए थे की मैच क्या, इंडिया तो सीरीज भी एक तरफ़ा जीत जाएगी. पर जो सभी लोगोने सोचा था उसका सब उल्टा ही हो गया. चलिए साथियों आजके इस आर्टिकल में हम india vs england 1st test match से जुडी वो हर एक बात जानते है जिससे आपको भी आसानी से पता चल जायेगा की टेस्ट मैच में आख़िरकार हुआ क्या है.

India vs england test match राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया. इस टेस्ट मैच का जो रिजल्ट आया उससे सभी भारतीय दर्शक पूरी तरह से निराश हो गए है, क्युकी इस मैच के जब शुरुवाती 2 दिन ख़त्म हुए थे तब ऐसा लग रहा था की इंडिया इस मैच को इकतरफ़ा जीतने वाली है, पर इस टेस्ट मैच का रिजल्ट तो पूरा ही उल्टा आगया. चलिए हम इस टेस्ट मैच के 4 दिन कैसे बीते उसके बारे में जान लेते है.

India vs England Test Match 1st Inning

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहिले बल्लेबाजी का फैसला लिया. और इस दिन भारत के गेंदबाजो ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की टीम को कुल 246 रन्स पर 64.3 ओवर में ऑल आउट कर दिया इस पूरी परी का स्कोरकार्ड आप निचे टेबल में देख सकते हो, इंग्लैंड के टीम से सिर्फ कप्तान बेन स्टोक्स ही अच्छे से रन बनाने में कामयाब हुए थे. वो अकेले बल्लेबाज थे जिन्होने 50+ रन्स बनाये, बेन स्टोक्स ने 88 गेंदों का सामना करके कुल 70 रन बनाये. और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. अगर भारतीय गेंदबाजो की बात करें तो इस इनिंग में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए, रविंद्र जडेजा ना 3 वकेट लिए, अश्विन ने 3 विकेट लिए और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए. चलिए अब 2nd इनिंग के बारे में जानते है.

BatterRuns
Zak Crawley20
Duckett35
Ollie Pope1
Root29
Bairstow37
Stokes (c)70
Foakes (wk)4
Rehan Ahmed13
Tom Hartley23
Mark Wood11
Jack Leach0
Total246-10
BowlerWickets
Bumrah2
Siraj0
Ravindra Jadeja3
Ashwin3
Axar Patel2

India vs England Test Match Day 2

इंडिया की बैटिंग की शुरूवात काफी बढ़िया थी, जिसमे ओपनिंग में आये रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को बढ़िया शुरुवात मिली बादमे के एल राहुल ने भी शानदार पारी खेली और सभी बल्लेबाजों ने बढ़िया योगदान दिया जिसमे जडेजा ने भी 87 रन्स की बढ़िया पारी खेली। इन सभी के बढ़िया परियों से भारत ने कूल 436 रन्स बनाये। और इंडिया ने 190 रानों की लीड बना ली थी। इस इनिंग के बाद तो ऐसा लग रहा था की इंडिया इस मैच को इकतरफा जितने वाला है। पर 3rd इनिंग में कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरा मैच का रुख बदल गया।

BatterRuns
Yashasvi Jaiswal80
Rohit (c)24
Shubman Gill23
Rahul86
Shreyas Iyer35
Ravindra Jadeja87
Srikar Bharat (wk)41
Ashwin1
Axar44
Bumrah0
Total436
BowlerWickets
Mark Wood0
Tom Hartley2
Jack Leach1
Rehan Ahmed2
Root4

India vs England Test Match Day 3

तीसरी इनिंग की शुरुवात इंग्लैंड ने भी काफी बढ़िया की जिसमे Ollie Pope ने बोहत ही शानदार पारी खेली जिसमे 196 रन्स की पारी खेलकर पूरी मैच को पलट दिया और जो मैच भारत एकतरफा जितने वाला था उसमे एक डिफेंडेबल स्कोर खड़ा कर दिया इस पारी में इंग्लैंड ने कुल 420 रन्स बनाये और भारत को 230 रनों का टारगेट दिया। जिस तरह भारत की पहिली इनिंग बितीति थी ये देखते हुए तो ऐसा लग रहा था के भारत आसानी से इस टारगेट को चेस कर लेगा पर जो सभी ने सोचा था उसके सब उल्टा हो गया।

BatterRuns
Zak Crawley31
Duckett47
Ollie Pope196
Root2
Bairstow10
Stokes (c)6
Foakes (wk)34
Rehan Ahmed28
Tom Hartley34
Mark Wood0
Jack Leach0
Total420
BowlerWickets
Bumrah4
Siraj0
Ravindra Jadeja2
Ashwin3
Axar Patel1

India vs England Test Match Day 4

भारत के बैटिंग की शुरुवात इतनी ख़ास नहीं रही। Yashasvi Jaiswal मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद बैटिंग को Shubman Gill आये जो 0 रन पर ही आउट हो गए, और इसके वजह से भारत भी दबाव में आगयी थी। फिर एक एक कर सभी बल्लेबाज छोटा मोटा स्कोर करके आउट हो रहे थे। तब Ashwin और Srikar Bharat ने छोटीसी पार्टनरशिप बनायीं जिसमे थोड़ी बोहत उम्मेदे जाग गयी थी। पर दोनों 28, 28 रन बनाकर आउट हो गए। और इसी तरह भारत की पूरी टीम मात्र 202 रनों पर आल आउट हो गयी। और जो मैच भारत एक तरफ़ा जितने की सोच रहा था वो मैच इंग्लैंड ने भारत के हात से छीन लिया। और मात्र 4 दिनों में ही ये मैच ख़त्म हो गया।

BatterRuns
Yashasvi Jaiswal15
Rohit (c)39
Shubman Gill0
Rahul22
Shreyas Iyer13
Ravindra Jadeja2
Srikar Bharat (wk)28
Ashwin28
Axar17
Bumrah6
Siraj12
Total202
BowlerWickets
Mark Wood0
Tom Hartley7
Jack Leach1
Rehan Ahmed0
Root1

इस मैच में Ollie Pope के 196 रन की पारी और Tom Hartley की शानदार गेंदबाजी जिसमे उन्होंने ७ विकेट लिए इसके मदत से इंग्लैंड ने ये ऐतिहासिक जीत प्राप्त कर ली। और Ollie Pope को इस मैच में man of the match डिक्लेअर किया गया।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment