India vs England 5th Test Day 3: भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

Akash Chavan
3 Min Read

India vs England 5th Test Day 3 में भारत के सभी गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। India vs England 5th Test Day 2 के खेल के बाद भारत ने 8 विकेट गवाकर 473 रन बनाये थे और कुलदीप यादव वैयक्तिक 27 तो जसप्रीत बुमराह 19 रनों पर खेल रहे थे। तीसरे दिन के शुरुवात के बाद इंग्लैंड के James Anderson ने कुलदीप यादव को आउट करके 700 wicket world record अपने नाम किया। और बस कुछ ही देर में भारत की टीम को All-out कर दिया। भारत ने अपने पहिले इनिंग में 477 का विशाल स्कोर बनाया। और इंग्लैंड के ऊपर 259 रनों की लीड रखी।

England 2nd Inning Day 3

तीसरे दिन के खेल की शुरुवात भी इंग्लैंड के लिए कुछ ख़ास नहीं रही। दोनों ओपनर बल्लेबाज इस इनिंग में पूरी तरह से फेल साबित हुए, Crawley 0 पर आउट हुए तो Duckett भी मात्र 2 ही रन बना पाए। और इंग्लैंड के लिए इस मैच को जितना बिलकुल असंभव हो गया था। उसके बाद Joe Root ही मात्र भारत के गेंदबाजों के सामने टिक पाए बाकी सभी बल्लेबाजों में से किसी ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। Joe Root ने इस इनिंग में 84 रनो की शानदार पारी खेली और कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। इस डगमगाती इंग्लैंड की बैटिंग ने मात्र 195 रनों पर ही अपना दम तोड़ दिया। और 64 रन + इनिंग से इस मैच को हार गए। और इस हार के साथ भारत ने इस टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।

भारत की और इस इस इनिंग में आश्विन ने ५ विकेट लिए वही जडेजा ने 1 और बुमराह और कुलदीप दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव इस मैच में Man of the Match साबित हुए तो यशस्वी जयसवाल इस सीरीज के Player of the Series साबित हुए।

BatterRuns
Zak Crawley0
Duckett2
Ollie Pope19
Root84
Bairstow39
Stokes (c)2
Foakes (wk)8
Tom Hartley20
Mark Wood0
Shoaib Bashir13
James Anderson0
Total195-10
BowlerWickets
Bumrah2
Siraj0
Kuldeep Yadav2
Ashwin5
Ravindra Jadeja1

साथियों कुछ इस तरह बिता India vs England 5th Test Day 3 का खेल।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment