India vs England 5th Test Day 1: आखिरी टेस्ट में भी इंग्लैंड की ख़राब शुरुवात

Akash Chavan
5 Min Read

India vs England 5th Test Day 1 में इंग्लैंड की और से कुछ ख़ास प्रदर्शन देखने नहीं मिला। हर मैच की तरह इंग्लैंड के मात्रा ओपनिंग बल्लेबाज ही अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे, बाकी किसी भी बल्लेबाज से आज अच्छा प्रदर्शन देखने नहीं मिला। वही भारत की और से कुलदीप और अश्विन के फिरकी का जादू भी देखने मिला। चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और India vs England 5th Test Day 1 का खेल कैसा रहा यह जानते है।

WhatsApp Channel Join Now

England 1st Inning Day 1

इंग्लैंड की और से ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए Zak Crawley और Duckett आये थे। जिन्होंने एक शानदार पार्टनरशिप की पर 17 वे ओवर में 64 रनो पर इंग्लैंड ने Duckett के रूप में अपना पहिला विकेट गवाया। Duckett 27 की पारी पर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। और फिरसे Crawley और Pope के बिच छोटीसी पार्टनरशिप देखने मिली पर इंग्लैंड ने 100 रनों पर अपना दूसरा विकेट Pope के रूप में गवा दिया। और कुछ और देर बाद सेट बल्लेबाज Zak Crawley भी 79 की पारी पर आउट हो गए। और Crawley के आउट होते ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक के बाद एक विकेट गवा दिए। और इस टेस्ट मैच के पाहिले ही दिन में मात्र 57 ओवर खेलकर 218 के स्कोर पर अपने सभी विकेट गवा दिए।

भारत की और से कुलदीप यादव ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। भारत के लिए पहिले 4 विकेट कुलदीप यादव ने ही चटकाए। और एक शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। उसके बाद आश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और उन्होंने भी कुल 4 विकेट अपने नाम किये। भारत के लिए इस इनिंग में कुलदीप ने 5, आश्विन ने 4 और जडेजा ने 1 विकेट लिया। बुमराह और सिराज इस इनिंग में कोई विकेट चटका नहीं पाए।

BatterRuns
Zak Crawley79
Duckett27
Ollie Pope11
Root26
Bairstow29
Stokes (c)0
Foakes (wk)24
Tom Hartley6
Ollie Robinson0
Shoaib Bashir11
James Anderson0
Total218-10
BowlerWickets
Bumrah0
Siraj0
Kuldeep Yadav5
Ashwin4
Ravindra Jadeja1

India 1st Inning Day 1

भारत की और से ओपनिंग करने रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल आये थे। भारत के लिए भी इस इनिंग की शुरुवात काफी शानदार रही। जयसवाल इस मैच में भी शानदार फॉर्म में नजर आरहे थे पर 57 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद जयसवाल Shoaib Bashir की गेंद पर आउट हो गए और भारत ने 104 रनों पर अपना पहिला विकेट गवाया। उसके बाद बल्लेबाजी करने शुबमण गिल आये, और गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी की बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना अर्ध शतक कंपलीट कर लिया। और कुछ ओवर के बाद पहिले दिन का खेल खत्म हो गया जिसमे भारत ने मात्र एक विकेट गवाकर 135 रन बनाकर 1 विकेट गवाया।

WhatsApp Channel Join Now

इंग्लैंड की और इस इस मैच में भी पहिले दिन किसी भी गेंदबाज की और से कुछ ख़ास प्रदर्शन देखने नहीं मिला। मात्रा शोएब बासीर ही १ विकेट अपने नाम कर पाए।

BatterRuns
Yashasvi Jaiswal57
Rohit (c)52
Shubman Gill26
Devdutt PadikkalNot Yet Bat
Ravindra JadejaNot Yet Bat
Sarfaraz KhanNot Yet Bat
Dhruv Jurel (wk)Not Yet Bat
AshwinNot Yet Bat
Kuldeep YadavNot Yet Bat
BumrahNot Yet Bat
SirajNot Yet Bat
Total135-1
BowlerWickets
James Anderson0
Tom Hartley0
Mark Wood0
Shoaib Bashir1
Root0

साथियों कुछ इस तरह था India vs England 5th Test Day 1 का खेल। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment