India vs England 4th Test Day 4: भारत ने जित ली सीरीज

Akash Chavan
4 Min Read

India vs England 4th Test Day 4 में भारत की तरफ से एक शानदार शुरुआत देखने को मिली। भारत को चौथे दिन में मात्र 152 रनों की आवश्यकता थी। तीसरे दिन के खेल के बाद भारत बिना कोई विकेट गवाए 40 रनों के स्कोर पर खेल रहा था। और कुछ इसी तरह चौथे दिन की भी शुरुआत हुई। चलिए साथियों, इस लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि India vs England 4th Test Day 4 का हाल क्या रहा।

India 2nd Inning Batting Day 4

India 2nd Inning Batting Day 4 की जब शुरुआत हुई, तब भारत की तरफ से फिर से रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल बल्लेबाजी करने के लिए आए। तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने 40 रन बनाए थे, और मैच जीतने के लिए और भी 152 रनों की आवश्यकता थी। चौथे दिन के खेल की शुरुआत भी भारत के लिए शानदार साबित हुई। रोहित शर्मा और जयसवाल की साझेदारी ने मैच को और भी आसान बना दिया था। पर जयसवाल जब 37 रनों की पारी पर खेल रहे थे, तब उन्होंने रूट की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। फिर भी मैच पूरी तरह से भारत के ही नियंत्रण में था। फिर रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा, पर उस अर्धशतक को एक विशाल स्कोर में बदल नहीं पाए और 55 रनों पर खेलते हुए टॉम हार्टली की गेंद पर आउट हो गए।

२ विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए पाटीदार आए, जिनका फ्लॉप शो इस पारी में भी जारी रहा। और पाटीदार इस पारी में 0 रनों पर ही आउट हो गए। जडेजा भी इस पारी में कुछ ख़ास का नहीं पाए और मात्र ४ ऋणों पर ही बशीर के गेंद मर आउट हो गए। और उसके अगले ही गेंद पर सरफराज भी 0 रनों पर आउट हो गए। और भारत इस मैच में अब ऐसी परिस्थिति में आगया था की मैच कोण जीतेगा यह बताना काफी मुश्किल हो गया था। सरफराज के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए जुरेल आये, और जुरेल की और से एक काफी शानदार पारी देखने मिली। गिल और शुबमण ने मिलकर काफी बढ़िया साझेदारी निभाई और आसानी से इस स्कोर को चेस कर दिखाया। और इसी के साथ भारत ने यह ५ मैच की टेस्ट सीरीज में ३:१ की लीड से जित लिया है। गिल ने इस पारी में ५२ रन तो जुरेल ने ३९ रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

शुरुआत में तो इंग्लैंड के गेंदबाजों से कोई खास गेंदबाजी का प्रदर्शन नहीं देखने को मिला। पर जैसे ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहला विकेट हासिल किया, उसके तुरंत बाद उन्होंने और 2 विकेट हासिल किए और फिर से मैच में वापसी के संकेत दिए। पर बसीर का यह गेंदबाजी का जादू ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। गिल ने आसानी से यह स्कोर चेस कर दिखाया।

BatterRuns
Yashasvi Jaiswal37
Rohit (c)55
Shubman Gill52
Rajat Patidar0
Ravindra Jadeja4
Sarfaraz Khan0
Dhruv Jurel (wk)39
Total192-5
BowlerWickets
James Anderson0
Tom Hartley1
Ollie Robinson0
Shoaib Bashir3
Root1

तो साथियों कुछ इस तरह बिता India vs England 4th Test Day 4 का खेल। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना, और इसी तरह की जानकारी के लिए KhabareDinBhar Hindi News Blog को बुकमार्क भी जरूर करना।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment