India vs England 4th Test Day 3: अश्विन और कुलदीप ने घुमा दिया गेम

Akash Chavan
5 Min Read

India vs England 4th Test Day 3 का खेल भारत के लिए गजब का साबित हुआ है। पहले तो ध्रुव जुरेल की तूफानी पारी ने भारत को मैच में फिर से वापसी दिलाई, उसके बाद भारत के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव और अश्विन ने इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों की धज्जिया उड़ा दी है। तो चलिए साथियों, इस लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि India vs England 4th Test Day 3 का खेल कैसा रहा।

India 1st Inning Batting Day 3

4th Test के दूसरे दिन के बाद भारत का कुल स्कोर 219-7 था। तब भारत के लिए जुरेल और कुलदीप एक अच्छी साझेदारी कर रहे थे। जुरेल 30 रनों पर नॉट आउट थे तो कुलदीप भी 17 रनों पर नॉट आउट खेल रहे थे। India vs England 4th Test Day 3 की शुरुआत भारत के लिए बहुत ही खास साबित हुई, क्योंकि जुरेल ने कठिन परिस्थिति में टेलेंडर बल्लेबाजों के साथ एक शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 90 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जुरेल के इस 90 रनों की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। जुरेल का साथ निभाते हुए कुलदीप यादव ने भी 131 गेंदें खेलकर 28 रनों की शानदार पारी खेली, और भारत को एक फाइटिंग स्कोर बनाने में सफलता दिलाई। पहली पारी के बाद भारत का स्कोर 307-10 हुआ, जो कि एक अच्छा स्कोर था।

BatterRuns
Yashasvi Jaiswal73
Rohit (c)2
Shubman Gill38
Rajat Patidar17
Ravindra Jadeja12
Sarfaraz Khan14
Dhruv Jurel (wk)90
Ashwin1
Kuldeep Yadav28
Akash Deep9
Siraj0
Total307-10
BowlerWickets
James Anderson2
Tom Hartley3
Ollie Robinson0
Shoaib Bashir5
Root0

England 2nd Inning Batting Day 3

इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में भी ओपनिंग करने के लिए Zak Crawley और Duckett आए। Duckett इस पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए, पर Zak Crawley शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। पर 60 रनों की पारी पर Ashwin के गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद इंग्लैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। इस पारी में Ashwin और Kuldeep इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी होते हुए दिखे। और मात्र 145 के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम को ऑल आउट कर दिया। इस पारी में Ashwin ने 5 और Kuldeep ने 4 विकेट लेकर भारत को इस मैच में एक मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को अपने हाथ से गंवा देगी, पर Ashwin और Kuldeep की गेंदबाजी ने पूरा मैच घुमा दिया।

BatterRuns
Zak Crawley42
Duckett11
Ollie Pope0
Root11
Bairstow30
Stokes (c)4
Foakes (wk)17
Tom Hartley7
Ollie Robinson0
Shoaib Bashir1
James Anderson0
Total145-10
BowlerWickets
Akash Deep0
Siraj0
Kuldeep Yadav4
Ashwin5
Ravindra Jadeja1

India 2nd Inning Batting Day 3

इंग्लैंड ने अपने खराब बल्लेबाजी के बाद भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए Yashasvi Jaiswal और Rohit Sharma आए। और दोनों ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। तीसरे दिन के खेल के बाद भारत का स्कोर नाबाद 40 रन है, जो कि भारत के लिए एक बेहतरीन शुरुआत भी है।

BatterRuns
Yashasvi Jaiswal16*
Rohit (c)24*
Total40-0

India vs England 4th Test Day 3 Overview

  • ध्रुव जुरेल और कुलदीप ने शानदार पार्टनरशिप बनायीं।
  • जुरेल ने ९० रन बनाये।
  • बशीर ने ५ विकेट का हाउल कम्पलीट किया।
  • इंग्लैंड की तरफ से मात्र Crawly अकेले ही अच्छा स्कोर बना पाए।
  • आश्विन ने ५ विकेट लिए।
  • कुलदीप ने ४ विकेट लिए।
  • अश्विन और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को १४५ रनों पर रोका।
  • भारत 2nd इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट खोये ४० रनों पर खेल रहा है।

तो साथियों, कैसी लगी आपको यह जानकारी? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो टिप्पणी करके जरूर बताएं। और इसी तरह की अपडेट के लिए KhabareDinBhar Hindi News Blog को बुकमार्क भी जरूर करें।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment