India vs England 3rd Test Day 3: भारत ने साबित कर दिखाया क्यों वह नंबर 1 टीम है

Akash Chavan
4 Min Read

India vs England 3rd Test Day 3: भारत बनाम इंग्लैंड के बिच जो टेस्ट सीरीज चल रही है, उसमे हमने पहिले 2 दिनों का खेल देखा जिसमे पहिले दिन भारत वर्चस्व में था, तो दूरसे दिन इंग्लैंड ने मैच में फिरसे पकड़ बना ली थी। दूसरे दिन के खेल के बाद ऐसा लग रहा था की इंग्लैंड अब एक विशाल स्कोर बनाकर भारत पर प्रेशर बना देगी. लेकिन तीसरे दिन के खेल की शुरुवात कुछ ऐसी हुई की, इंग्लैंड जो इस मैच में वर्चस्व पर थी वह खुद ही दबाव में दिखाई दी। साथियों चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और जानते है India vs England 3rd Test Day 3 के बारे में।

WhatsApp Channel Join Now

India vs England 3rd Test Day 3

दूसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड का स्कोर 207 रन था जिसमे इंग्लैंड ने 2 विकेट भी गवाए थे। फिर तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही मोहम्मद सिराज ने एक बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया, जिसमे सिराज ने कुल 4 विकेट अपने नाम किये और भारत को फिरसे मैच में वापसी कराई। और इंग्लैंड के सेट बल्लेबाज जो की एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही थे। बेन डकेट को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी गेंद डाल कर आउट कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ बेन डकेट और स्टोक्स ही अच्छे बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर पाए डकेट ने 153 तो स्टोक्स ने 41 रन बनाये। इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज का इतना खास प्रदर्शन नहीं किया. और जो इंग्लैंड की टीम दूरसे दिन के खेल के बाद एक अच्छे स्थिति में दिख रही थी, वह तिरसे दिन पूरी तरह डगमगाते हुए दिखाई दी।

BatterRuns
Zak Crawley15
Duckett153
Ollie Pope39
Root18
Bairstow0
Stokes (c)41
Foakes (wk)13
Rehan Ahmed6
Tom Hartley9
Mark Wood4
James Anderson1
Total319-10
BowlerWickets
Bumrah1
Siraj4
Kuldeep Yadav2
Ashwin1
Axar Patel2

India 2nd Inning Performance

WhatsApp Channel Join Now

दिरसे दिन भारत के बल्लेबाज जब अपनी बैटिंग करने आये तब, भारत की शुरुवात ठीक ठीक साबित हुई, पर कुछ देर के बाद रोहित शर्मा ने रुट की गेंदबाजी पर मात्र 19 रन की पारी खेलते हुए अपना विकेट गवा दिया। पर जायसवाल का बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन इस इनिंग में भी जारी था। जयसवाल ने 104 रुनों की नाबाद पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट के रूप में उन्होंने अपनी बैटिंग छोड़ दी. पाटीदार इस इनिंग में भी कुछ खास नहीं कर पाए. पाटीदार पूरी तरह से असफल साबित हुए, इस इनिंग में वह 0 रुनों पर ही आउट हो गए। और शुबमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी की, और 65 रुनों की पारी पर अब भी खेल रहे है, चौथे दिन के खेल की जब शुरुवात होगी, तब फिरसे हमें गिल खेलते हुए नजर आएंगे। तो साथियों कुछ इस तरह बिता India vs England 3rd Test Day 3 का यह खेल।

BatterRuns
Yashasvi Jaiswal104 (retd hurt)
Rohit (c)19
Shubman Gill64
Rajat Patidar0
Ravindra JadejaNot Yet Bat
Sarfaraz KhanNot Yet Bat
Kuldeep Yadav4
Dhruv Jurel (wk)Not Yet Bat
AshwinNot Yet Bat
BumrahNot Yet Bat
SirajNot Yet Bat
Total196-2
BowlerWickets
James Anderson0
Tom Hartley1
Mark Wood0
Rehan Ahmed0
Root1

साथियों आपको यह जानकारी अगर अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

WhatsApp Channel Join Now
akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment