India vs Australia Under 19 World Cup Final Match

Akash Chavan
4 Min Read

India vs Australia Under 19 World Cup Final Match आज 12 फरवरी को खेला गया. इस मैच का रिजल्ट तो आपको पता चल ही गया होगा, पर इस मैच में आज क्या हुआ यह जानने से पहिले हम इस साल के Under 19 World Cup के बारे में सब कुछ जान लेते है। तो चलिए साथियों आर्टिकल में आगे बढ़ते है और जानते ICC Under 19 World Cup 2024 के बारे में।

ICC Under 19 World Cup Kab Khela Gaya

इस साल के इस Under 19 वर्ल्ड कप की शुरुवात 19 जनवरी 2024 को शुरू हुई जिसमे कुल 16 टीमें शामिल थी. जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था. इन 16 टीमों को कुल 4-4 टीमों के ग्रुप में डिवाइड किया गया था। जिसमे से टॉप की 3 टीमों ने नेक्स्ट फेज में क्वालीफाई किया गया. जिसमे से 12 टीमें नेक्स्ट ग्रुप स्टेज मैचेस के लिए क्वालीफाई हुई। इन 12 टीमों के ग्रुप में से बस ४ टाइम क्वालीफाई होने वाली थी। जिनमे इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पकिस्तान शामिल थी। सेमि फाइनल्स में भारत ने साउथ अफ्रीका को एक नेल बाइटिंग मुकाबले में हरा दिया। इसके बाद इंडिया का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना था।

India vs Australia Under 19 World Cup Final Match

India vs Australia का यह मैच Willowmoore Park South Africa में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहिले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहिली बल्लेबाजी करने आयी इस ऑस्ट्रेलिया के टीम ने भारत के सामने 254 रनों का लक्ष रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने पहिली इनिंग में 7 विकेट गवाकर 253 रन बनाये थे। जिसमे ४ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 40 से अधिक स्कोर किया था। ऑस्ट्रेलिया के टीम से मात्र हरजस सिंह इसी बल्लेबाज ने पचास रन्स बनाये थे। अगर भारत के गेंदबाजी की बात करे तो राज लिम्बानि ने १० ओवरों में ३८ रन देकर ३ विकेट लिए थे जिसके बाद नमन तिवारी २ विकेट सौम्य पांडे १ विकेट और मुशीर खान ने भी १ विकेट लिया था।

BatterRuns
Harry Dixon42
Sam Konstas0
Hugh Weibgen (c)48
Harjas Singh55
Ryan Hicks (wk)20
Oliver Peake46
Raf MacMilllan2
Charlie Anderson13
Tom Straker8
Mahli BeardmanNA
Callum VidlerNA
Total253-7
BowlerWickets
Raj Limbani3
Naman Tiwari2
Saumy Pandey1
Musheer Khan1
Murugan Abhishek0
Priyanshu Moliya0

इसके बाद जब सेकंड इनिंग में भारत के बल्लेबाज जब बैटिंग करने आये तब किसी भी बल्लेबाज से बोहत खास प्रदर्शन देखने नहीं मिले सिर्फ २ बल्लेबाज Adarsh Singh और Murugan Abhishek ने ४० से अधिक स्कोर बनाया। बाकि सभी बल्लेबाज कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए, और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस फाइनल मैच में भारत को यह फाइनल मैच हारना पड़ा। और जिस तरह Men ODI World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी बिलकुल उसी तरह Under 19 ODI World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी। और इस युवा टीम के भी वर्ल्ड कप जितने के सपनो पर पानी फिर गया।

BatterRuns
Adarsh Singh47
Arshin Kulkarni3
Musheer Khan22
Uday Saharan (c)8
Sachin Dhas9
Priyanshu Moliya9
Aravelly Avanish (wk)0
Murugan Abhishek42
Raj Limbani0
Naman Tiwari14
Saumy Pandey2
Total174-10
BowlerWickets
Callum Vidler2
Charlie Anderson1
Tom Straker1
Mahli Beardman3
Raf MacMilllan3

साथियों कैसी लगी आपको यह जानकारी, अगर आप इसी तरह की जानकरी रोजाना देखना चाहते है तो इस पेज को बुकमार्क जरूर कर लेना।

    akash chavan

    दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

    Share This Article
    Leave a comment