Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) द्वारा 2 फरवरी से 19 मार्च तक HSC की परीक्षा चल रही थी, और HSC Result 2024 Maharashtra Board को लेकर काफी समय से सभी स्टूडेंट्स इसके नतीजे का इंतज़ार कर रहे है। और बस कुछ ही दिनों बाद HSC Result 2024 Maharashtra Board की डेट जाहिर की जाने वाली है। कुछ दिनों पहिले यह चर्चाएं बनी हुई थी के 10 मई को 10th और 12th के रिजल्ट घोषित किये जाने वाले है। पर MSBSHSE के चेयरमैन शरद गोसावी ने हिंदुस्तान टाइम्स को यह जानकारी दी के आज (10 मई) को रिजल्ट की घोषणा नहीं होने वाली है। बस कुछ ही दिनों में HSC Result Date 2024 को जाहिर किया जाएगा।
कब आएगा HSC Result 2024 Maharashtra Board
जैसे के हमने इसके बारे में पहिले ही बताया की आज 10 मई को रिजल्ट आने की बाते चल रही थी पर MSBSHSE के चेयरमैन शरद गोसावी ने इस बात को क्लियर कर दिया की आज रिजल्ट जाहिर नहीं होने वाला है। और बस कुछ ही दिनों बाद आपको HSC 2024 Result देखने मिल जायेगा।
कैसे देखे HSC Result 2024 Maharashtra Board
HSC Result 2024 देखने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। चलिए हम step by step इसके पुरे प्रोसेस को जानते है।
- Step 1: HSC Result 2024 check चेक करने के लिए आपको सबसे पाहिले https://mahresult.nic.in/ इस आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है।
- Step 2: वेबसाइट को विजिट करने के बाद आपके इच्छा के अनुसार 10th या 12th को सेलेक्ट कीजिये।
- Step 3: उसके बाद आपका रोल नंबर और अपनी माता का नाम डाले, नंबर और नाम डालते वक्त किसी तरह की मिस्टेक मत करना।
- Step 4: डिटेल्स डालने के बाद “View Result” पर क्लिक करे। इसपर क्लिक करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आजायेगा।
ऊपर दिए गए स्टेप्स से आप आसानी से रिजल्ट देख सकते हो, पर रिजल्ट आते ही लाखों लोग इस वेबसाइट को विजिट करते है, और वेबसाइट का सर्वर बिजी हो जाता है, जिसके चलते रिजल्ट देखने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में आपके पास अब MSBSHSE द्वारा एक और विकल्प मौजूद है जिसके जरिये आप आसानी से आपका HSC Result देख सकते हो।
आप SMS की सेवा द्वारा भी महाराष्ट स्टेट बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हो। जिसमे MHSSC टाइप करके स्पेस देना है, और बादमे आपका सीट नंबर डालना है। फिर इस मैसेज को 57766 इस नंबर पर SMS भेजना है। फिर बस कुछ ही देर बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर आजायेगा।
हेलो दोस्तों मेरा नाम तुषार है। में खबरे दिन भर पर बिज़नेस और फाइनेंस से जुड़े आर्टिकल्स लिखता हूँ। पिछले कई सालो से मेने बिज़नेस और फाइनेंस जैसी केटेगरी पर कंटेंट लिखा है। मुझे इन केटेगरी पर कंटेंट लिखना काफी पसंद है।