यदि आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं’, और आपके पास शुरुवाती लागत लगाने के लिए भी कुछ राशि है, तो आज के लेख में हम आपको एक धमाकेदार बिजनेस मॉडल के बारे में बताएंगे ‘ जीसमे आपको शुरुवाती निवेश लगभग 15 Lakh रुपए करना होगा लिए, और हर महीने आप कम से कम डेढ़ लाख की कमाई भी करोगे। और मात्र एक ही साल में आपने जो भी राशि निवेश कि है वह पूरी वसूल भी हो जाएगी।
क्या है बिज़नेस आईडिया?
इस बिज़नेस का नाम है ग्रीन टाइल्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट। आपको तो पता ही होगा, कि जब कोई व्यक्ति घर बनाता है, तो अपने घर को काफी बेहतर तरीके से डिज़ाइन करता है, ताकि हर किसीकी इच्छा होती है की उसका घर सुन्दर दीखाई दे। और घरकी सुंदरता में सबसे बड़ा योगदान टाइल्स का होता है, और काफी सारी लोग सिरमेरिक टाइल्स का इस्तेमाल करते हैं। जिससे उनका फर्श काफी आकर्षक दिखाई पड़ता है’ परंतु हम आपको बता दें कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती हैं। ऐसे में लोग ऐसे टाइल्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। जिसकी कीमत कम हो तो हम आपको बता दे की ग्रीन टाइल्स सेरेमिक टाइल्स के मुकाबले काफी सस्ती और इसका लुक भी काफी अलग होता है, ऐसे में आप यदि ग्रीन टाइल्स बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करते है तो आपको इससे बोहत ही मुनाफा मिलेगा।
Green Tiles Manufacturing Plant शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलेगा
यदि आप ग्रीन टाइल्स का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है’ तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जहां पर आपको 15 Lakh रुपए आसानी से मिल जाएंगे ताकि आप अपने खुद का ग्रीन टाइल्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर सके।
Green Tiles Manufacturing Plant business Investment
ग्रीन टाइल्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट यदि आप शुरू करना चाहते हैं’ तो इसके लिए आपको 15 Lakh रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इसके लिए आपको चार प्रकार के मशीन खरीदनी होगी इसके बारे में नीचे हम विवरण दे रहे हैं-
- कटिंग और ग्राइंडिंग मशीन: ₹3-5 लाख
- मोल्डिंग मशीन (Manual or Semi-Automatic): ₹5-7 लाख
- मिक्सिंग यूनिट: ₹2-3 लाख
- फिनिशिंग और पॉलिशिंग मशीन: ₹3-4 लाख
Green Tiles Manufacturing Plant India Profitable business Idea
ग्रीन टाइल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से आप मुनाफा कितना कमा सकते हैं तो हम आपको बता दे कि इस बिजनेस में आप अधिकतम 30% प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं। ऐसे में इस बिजनेस में यदि आप 15 Lakh रुपए लगते हैं तो महीने में डेढ़ लाख रुपये कमाना काफी आसान हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस का विस्तार होगा आपकी कमाई तीन से चार लाख रुपए के बीच भी पहुंच सकती हैं।
हेलो दोस्तों मेरा नाम तुषार है। में खबरे दिन भर पर बिज़नेस और फाइनेंस से जुड़े आर्टिकल्स लिखता हूँ। पिछले कई सालो से मेने बिज़नेस और फाइनेंस जैसी केटेगरी पर कंटेंट लिखा है। मुझे इन केटेगरी पर कंटेंट लिखना काफी पसंद है।