CSK VS LSG Winner Prediction and Dream 11 Team: IPL 2024 Match-34

Akash Chavan
5 Min Read

CSK VS LSG Winner Prediction and Dream 11 Team: आईपीएल 2024 में आज चेन्नई बनाम लखनऊ के बिच मैच खेला जाने वाला है। जिस तरह इस आईपीएल में हर एक मैच मजेदार साबित हो रहा है, बिलकुल उसी तरह आज का भी मैच साबित हो सकता है। क्यूंकि दोनों टीमों में बोहत सारी समानता नजर आती है। दोनों टीमों के पास शानदार गेंदबाजी के विकल्प मौजूद है, और लखनऊ का स्टार गेंदबाज मायणक यादव भी इस मैच में फिरसे खेलते हुए नजर आ सकते है। आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है CSK VS LSG Winner Prediction और CSK VS LSG Dream 11 Team के बारे में।

CSK VS LSG IPL 2024 Match 34 Details

CSK VS LSG का यह मैच Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow में खेला जाने वाला है। यह मैच शाम के थी 7.30 बजे शुरू होने वाला है, और इस मैच का टॉस ठीक 7 बजे किया जायेगा। इन दोनों टीमों के पॉइंट्स टेबल पोजीशन की बात करे तो चेन्नई 6 मैचों में से ४ मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर 3rd पोजीशन पर स्थित है, वही लखनऊ की बात करे तो लखनऊ की टीम 6 में से 3 मैच जीतकर 5th पोजीशन पर स्थित है। और आज अगर चेन्नई मैच जित जाती है तो दूसरे नंबर पर आजायेगी। वही लखनऊ आजका मैच जीतती है तो चौथे नंबर पर आजायेगी। आजके इस मैच में बिश्नोई, जडेजा जैसा गेंदबाजों को काफी मदत मिल सकती है।

CSK Squad and Probable Playing 11

Rachin Ravindra, Ruturaj Gaikwad(c), Ajinkya Rahane, Daryl Mitchell, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Sameer Rizvi, MS Dhoni(w), Shardul Thakur, Tushar Deshpande, Mustafizur Rahman, Matheesha Pathirana, Nishant Sindhu, Moeen Ali, Mitchell Santner, Shaik Rasheed, Aravelly Avanish, Maheesh Theekshana, RS Hangargekar, Simarjeet Singh, Mukesh Choudhary, Prashant Solanki, Ajay Jadav Mandal, Richard Gleeson, Deepak Chahar

Probable Playing 11: Rachin Ravindra, Ruturaj Gaikwad (c), Ajinkya Rahane, Moeen Ali/Daryl Mitchell, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Sameer Rizvi , MS Dhoni (wk), Shardul Thakur, Tushar Deshpande, Mustafizur Rahman. [Impact sub: Matheesha Pathirana].

LSG Squad and Probable Playing 11

Quinton de Kock, KL Rahul(w/c), Deepak Hooda, Ayush Badoni, Marcus Stoinis, Nicholas Pooran, Krunal Pandya, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Shamar Joseph, Yash Thakur, Manimaran Siddharth, Prerak Mankad, Arshad Khan, Krishnappa Gowtham, Amit Mishra, Kyle Mayers, Ashton Turner, Matt Henry, Naveen-ul-Haq, Devdutt Padikkal, Yudhvir Singh Charak, Mayank Yadav, Arshin Kulkarni

Probable Playing 11: Quinton de Kock/Kyle Mayers, KL Rahul (c/wk), Deepak Hooda, Ayush Badoni, Marcus Stoinis, Nicholas Pooran, Krunal Pandya, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Shamar Joseph, Yash Thakur/Mayank Yadav. [Impact sub: Arshad Khan/M Siddharth]

CSK VS LSG Head to Head Records

इन दोनों टीमों के बिच अब तक 3 मैच हुए है जिनमे से 1 मैच चेन्नई ने जीती है वही 1 मैच लखनऊ ने जीती है, और एक मैच टाई हुई है। इन दोनों मैचों में चेन्नई की और से Ruturaj Gaikwad, Shivam Dube, Tushar Deshpande, और Matheesha Pathirana ने शानदार प्रदर्शन किया है, वही लखनऊ की बात करे तो लखनऊ की और से Quinton de Kock, KL Rahul, Ayush Badoni, और Nicholas Pooran ने शानदार प्रदर्शन किया है। और आज के इस मैच में इन खिलाडियों से अच्छे प्रदर्शन की बोहत ज्यादा उम्मीद राखी जा सकती है।

CSK VS LSG Winner Prediction

अगर इस सीजन के फॉर्म की बात करे तो चेन्नई की टीम लखनऊ के टीम से शानदार फॉर्म में नजर आयी है। पर जिस तरह लखनऊ का टीम कॉम्बिनेशन है उससे हम लखनऊ के टीम को कमजोर नहीं समाज सकते। अगर इस सीजन के फॉर्म के अनुसार हम विनर की बात करे तो चेन्नई की टीम यह मैच आज जित सकती है पर अगर लखनऊ की टीम से डिकॉक शानदार पारी खेल पाते है टी आजका यह मैच लखनऊ के टीम के हाट में नजर आरहा है।

CSK VS LSG Dream 11 Team

Small League Team:

Grand League Team:

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment