Budget 2024 Housing Scheme: में इस बात का ऐलान किया गया है की जिन लोगो के लिए रहने के लिए घर नहीं है या फिर जो लोग किराये के घर में और झुग्गियों में रहते है उनके लिए एक हाउसिंग स्कीम का ऐलान किया गया है, जिसमे सरकार एक ऐसी योजना लाएगी जिसमे सोलर रूफटॉप होने वाले १ करोड़ घरो को मुफ्त में बिजली मिलने वाली है। और जिस जगह आंगनवाड़ी केंद्र चलते है उनका उपग्रडेशन किया जाएगा। और वर्कर्स के लिए आयुष्मान भारत स्किम का फायदा भी मिलेगा। और ९ से १४ साल की लड़कियों को वेक्सिनेशन का लाभ मिलेगा।
हेलो दोस्तों मेरा नाम तुषार है। में खबरे दिन भर पर बिज़नेस और फाइनेंस से जुड़े आर्टिकल्स लिखता हूँ। पिछले कई सालो से मेने बिज़नेस और फाइनेंस जैसी केटेगरी पर कंटेंट लिखा है। मुझे इन केटेगरी पर कंटेंट लिखना काफी पसंद है।