बॉलीवुड की सबसे महंगी मूवी कौन सी है? बजट इतना बड़ा है तो कमाई क्या होगी

Akash Chavan
6 Min Read

साथियों क्या आपको यह बात पता है? की कुछ बॉलीवुड की ऐसी फिल्मे है जिनको बनाने में जितना पैसा खर्च आया है, उतना पैसा तो किसी किसी बॉलीवुड फिल्म की अब तक की कमाई भी नहीं है। हां साथियों बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्मे बनायीं गयी है जिन्हे बनाने का खर्च ५०० करोड़ रुपये से भी ज्यादा आया है। तो चलिए साथियों आजके इस आर्टिकल को शुरू करते है और बॉलीवुड की सबसे महंगी मूवी कौन सी है उसके बारे में जानते है।

WhatsApp Channel Join Now

इस आर्टिकल में हम कुल १० ऐसी फिल्मे देखेंगे जिनका बजट सबसे ज्यादा है, और इसके साथ हम यह भी जानेंगे की उन फिल्मो की कमाई क्या हुई और उन फिल्मो को किन चीजों के लिए इतने पैसे खर्चने पड़े। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है और जानते है उन महंगी फिल्मो के बारे में।

सबसे महंगी भारतीय फिल्मों की लिस्ट

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मो की इस लिस्ट में हम १० ऐसी भारतीय फिल्मे देखने वाले हे जिनको बनाने में सबसे ज्यादा पैसा लगा है।

WhatsApp Channel Join Now
  • आरआरआर: इस मूवी का कुल बजट 550 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने ₹1,387.26 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को S. S. Rajamouli ने निर्देशित किया था और DVV Danayya इस मूवी के निर्माता थे।

  • आदिपुरुष: इस मूवी का कुल बजट 500 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने ₹354 करोड़ की कमाई की थी। और यह मूवी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। इस मूवी को Om Raut ने निर्देशित किया था और T-Series Films, और Retrophiles इस मूवी के निर्माता थे।

  • 2.0: इस मूवी का कुल बजट 400 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने ₹699.89 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को S. Shankar ने निर्देशित किया था और Subaskaran Allirajah इस मूवी के निर्माता थे।

WhatsApp Channel Join Now
  • Brahmāstra: Part One – Shiva: इस मूवी का कुल बजट 375 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने ₹431 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को Ayan Mukerji ने निर्देशित किया था और Karan Johar, Apoorva Mehta इस मूवी के निर्माता थे।

  • साहो: इस मूवी का कुल बजट 350 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने ₹439 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को Sujeeth ने निर्देशित किया था और Vamsi Krishna Reddy इस मूवी के निर्माता थे।

  • राधे श्याम: इस मूवी का कुल बजट 300 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने ₹214 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को Radha Krishna Kumar ने निर्देशित किया था और UV Creations and T-Series.इस मूवी के निर्माता थे।

WhatsApp Channel Join Now
  • ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: इस मूवी का कुल बजट 300 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने ₹335 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को Vijay Krishna Acharya ने निर्देशित किया था और Aditya Chopra इस मूवी के निर्माता थे।

  • जवान: इस मूवी का कुल बजट 300 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने ₹1143.59 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को Atlee ने निर्देशित किया था और Gauri Khan इस मूवी की निर्माता थी। यह फिल्म एक बोहत ही बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।

  • लियो: इस मूवी का कुल बजट 300 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने ₹623 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को Lokesh Kanagaraj ने निर्देशित किया था और S. S. Lalit Kumar इस मूवी के निर्माता थे।

  • टाइगर ३: इस मूवी का कुल बजट 300 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने ₹466.63 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी को Maneesh Sharma ने निर्देशित किया था और Aditya Chopra इस मूवी के निर्माता थे।

यह भी जरूर पढ़िए:- Top Imdb Rating Web Series Hindi

Sr. NoMovie NameBudgetCollectionProducerDirector
1आरआरआर550 करोड़₹1,387.26 करोड़DVV DanayyaS. S. Rajamouli
2आदिपुरुष500 करोड़₹354 करोड़T-Series Films, RetrophilesOm Raut
32.0400 करोड़₹699.89 करोड़Subaskaran AllirajahS. Shankar
4Brahmāstra: Part One – Shiva375 करोड़₹431 करोड़Karan Johar, Apoorva MehtaAyan Mukerji
5साहो350 करोड़₹439 करोड़Vamsi Krishna ReddySujeeth
6राधे श्याम300 करोड़₹214 करोड़UV Creations and T-Series.Radha Krishna Kumar
7ठग्स ऑफ हिंदोस्तान300 करोड़₹335 करोड़Aditya ChopraVijay Krishna Acharya
8जवान300 करोड़₹1143.59 करोड़Gauri KhanAtlee
9लियो300 करोड़₹623 करोड़S. S. Lalit KumarLokesh Kanagaraj
10टाइगर ३300 करोड़₹466.63 करोड़Aditya ChopraManeesh Sharma

साथियों यह थी बॉलीवुड की सबसे महंगी मूवी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताना

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment