big boss ott 3 sai ketan rao fight: बीते कुछ दिनों से बिग बॉस ओटीटी काफी सुर्खिया बटोर रहा है। बस कुछ ही दिनों पहले अरमान मलिक ने विशाल सिंह को थप्पड़ जड़ दिया था। और आज भी उसी तरह का नजारा बिग बॉस के घर में देखने मिला है। इस बार अरमान मलिक नहीं बल्कि साई केतन राव खूंखार रूप में नजर आये। लगातार घर में शांत रहने वाले साई केतन राव ने इस एपिसोड में अपना आप खो दिया है। इस झगडे में साई केतन राव इतने गुस्से में थे की लवकेश कटारिया की पिटाई होते होते बची है। अरमान मलिक और रणवीर शौरी में साई केतन राव का गुस्सा शांत करने के बोहत से प्रयास किये। इस और एक इस तरह के घटना से घर के सभी सदस्य शौक हो चुके है।
कैसे हुई झगडे की शुरुवात
दरअसल इस झगडे की शुरुवात तब हुई जब सभी घर वाले इक्कठा बैठ कर बात चित कर रहे थे। इसी बात चित में साई केतन राव और लवकेश कटारिया के बिच बहस शुरू हुई, फिर यह बहस झगडे में तबदील हुई और दोनों एक दूसरों को गालिया देने लगे। फिर साईं केतन राव ने इसी बहस में अपना आप खो दिया और लवकेश कटारिया को पीटने की स्थिति में आ गए। पर घरके कुछ सदस्यों ने इस झगडे को होने से बच लिया।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।