Big Boss OTT की सफलता को देखते हुए पिछले साल हमें इसका दूसरा सीजन भी देखने मिला था जिसके विनर एलवीश यादव थे। बिग बॉस के सभी चहेतों को बिग बॉस देखते समय सलमान खान की आदत सी लग गयी है, और बिग बॉस के सफल होने में सलमान खान का बोहत बड़ा हात भी है। सलमान खान बिग बॉस के साथ बिग बॉस ओटीटी भी होस्ट किया करते थे, और big boss ott 3 की तैयारियां भी अब शुरू हो चुकी है, ऐसे में big boss ott 3 को लेकर एक बोहत बड़ी खबर सामने आरही है, जिसमे आपको इस सीजन सलमान खान शायद ना देखने मिले।
सलमान खान और बिग बॉस के सभी चहेतों की यही मांग है की इस सीजन भी उन्हें सलमान खान ही होस्ट करते दिखाई दे, पर इस सीजन सलमान खान के बिजी शेडूल की वजह से हमें इस सीजन कोई अलग ही होस्ट दिखाई दे सकता है। big boss ott 3 की टीम ने कुछ बड़े स्टार्स से इस सीजन को होस्ट करने की बात भी की है जिनमे संजय दत्त, अनिल कपूर और कारन जोहर शामिल है। और शायद से हमें इन्ही तीनों में से किसी एक को big boss ott 3 के होस्ट के भूमिका में देखने मिलेगा।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।