Big boss 17 winner: इस सीजन के विनर बने मुनावर फारुकी, जी हां इस सीजन की बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनावर फारुकी ने जीत ली है। इसीके साथ उन्हें प्राइज मनी के रूप में 50 लाख रुपये और Hyundai Creta कार भी मिली है। अभिषेक 1st रनर अप बने और मनारा 2nd रनर अप बनी, ग्रैंड फिनालय में कुल 5 कांटेस्टट पहुचे थे जिनमे से अरुण महाशेट्टी सबसे पहिले एविक्ट हुए, उसके बाद अंकिता लोखंडे और फिर मनारा एविक्ट हुई। अभिषेक और मुनावर 2 फाइनलिस्ट थे, जिसमे से सलमान खान ने मुनावर फारुकी को विनर डिक्लेअर किया।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।