बस कुछ ही देर पहिले BCCI ने Annual Player Retainership List जारी की है जिसमे सभी retain प्लेयर का नाम दिया गया है। पर इस लिस्ट में ईशान किशन और श्रेयश अय्यर का नाम शामिल नहीं है। कुछ दिनों से यह खबरे चल रही थी की ईशान किशन और अय्यर का कॉन्ट्रैक्ट BCCI खत्म करने वाली है, और यह बात आज सच होते हुए भी दिखी। कुछ दिनों पहिले BCCI ने ईशान किशन और अय्यर को डोमेस्टिक मैचेस खेलने का आदेश दिया था। पर इन दोनों प्लेयर्स ने BCCI की इस बात को नजर अंदाज किया, और आज इसी बात के वजह से दोनों खिलाडियों को अपना कॉन्ट्रैक्ट गवाना पड़ा।
अय्यर इस कॉन्ट्रैक्ट में पाहिले Grade B की सूचि में शामिल थे, जिसके लिए उन्हें ३ करोड़ रुपये मिलते थे। और ईशान किशन Grade C के सूचि में थे, जिसके लिए उन्हें १ करोड़ रुपये मिलते थे।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।