Article 370 Banned: सभी गल्फ कंट्री में हुई यामी गौतम की यह फिल्म बैन

Akash Chavan
1 Min Read

23 मार्च को रिलीज हुई यामी गौतम की Article 370 film banned को लेकर एक बोहत ही बड़ी खबर सामने आरही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से काफी डिसेंट कमाई की है। और इस फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिव्यु भी सामने आरहे थे। पर इन सभी के बिच इस फिल्म को लेकर एक बोहत ही बुरी न्यूज़ सामने आरही है। चलिए जानते है की Article 370 film banned हुई है या नहीं।

WhatsApp Channel Join Now

Article 370 Banned

भारत सरकार ने २०१९ में जम्मू कश्मीर से Article 370 को हटा दिया था। जो की भारत के इतिहास में एक बोहत ही बड़ा ऐतिहासिक निर्णय था। इसी को लेकर आदित्य सुहास जंभाले ने अपने डायरेक्शन में Article 370 पर फिल्म बनायीं। जिसमे जम्मू और कश्मीर की सच्चाई बताई गयी है। यह फिल्म रिलीज होते ही भारत में छायी हुई है, और बोहत ही पॉजिटिव रिएक्शन इस फिल्म को लेकर देखने मिल रही है। पर फाइटर की तरह इस फिल्म पर भी गल्फ कंट्री में प्रतिबंध लगाया गया है। बहरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशो में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment