Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers: PKL 2024 2nd Semi Final

Akash Chavan
5 Min Read

Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers के बिच आज PKL 2024 का पहिला मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मैच हैदराबाद में खेला जाने वाला है। इस सीजन jaipur pink panthers और haryana steelers का परफॉरमेंस काफी शानदार रहा है। jaipur pink panthers इस सीजन पांइट्स टेबल में 2nd पोजीशन पर विराजमान थी, वही haryana steelers 5th पोजीशन पर विराजमान थी। पांइट्स टेबल में 2nd पोजीशन पर होने की वजह से jaipur pink panthers डायरेक्ट सेमि फाइनल में एंट्री मिली, वही haryana steelers को gujarat giants के साथ एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ा। इस मैच में haryana steelers ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और gujarat giants को हराकर सेमि फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। और आज होने वाला haryana steelers vs jaipur pink panthers semi final match बोहत ही इंटेरसेटिंग होने वाला है। तो चलिए इस लेख में आगे बढ़ते है और इस मैच से जुडी सभी बाते जानते है।

Haryana Steelers PKL 2024 Squad

Haryana Steelers की और से इस सीजन Mohit Nandal और Jaideep Dahiya ने डिफेंडिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया है वही Vinay ने रेडिंग डिपार्टमेंट अपने कंधे उठाया था। इस सीजन इनकी टीम का काफी शानदार प्रदर्शन देखने मिला है।

haryana-steelers

चंद्रन रंजीत, के प्रपंजन, सिद्दार्थ देसाई, विनय, तेजस पाटिल, शिवम पटारे, विशाल टेट, घनश्याम मगर, हसन बलबूल, हरदीप, जयदीप दहिया, राहुल सेठपाल, रवींद्र चौहान, मोहित नंदल, मोनू हुडा, नवीन कुंडू। हर्ष, सनी सहरावत, मोहित, हिमांशु चौधरी, आशीष।

यह भी जरूर पढ़िए: Puneri Paltan vs Patna Pirates

Jaipur Pink Panthers PKL 2024 Squad

Jaipur Pink Panthers की टीम इस सीजन एक ऐसी टीम के रूप में सामने आयी जिसे हराना किसी भी टीम के लिए असंभव जैसा था। जयपुर की तरफ से Arjun Deshwal ने काफी शानदार प्रदर्शन किया Arjun Deshwal ने इस सीजन 200 राइड पॉइंट्स बनाये, जोकि एक बोहत बड़ा अंक है। और Ankush ने उनका साथ देते हुए डिफेंडिंग में शानदार प्रदर्शन किया। और पूरी टीम की तरफ से इस सीजन शानदार प्रदर्शन देखने मिला।

jaipur-pink-panthers

सुनील कुमार, अर्जुन देशवाल, अजित कुमार वी, रेजा मीरभगेरी, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, अंकुश, अभिषेक केएस, आशीष, देवांक, अमीर होसैन मोहम्मदमलेकी, शशांक बी, लकी शर्मा, लविश, नवनीत, राहुल चौधरी, सुमित। 

यह भी जरूर पढ़िए: PKL 2024 SEMI FINALS

Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers Head to Head

Haryana Steelers और Jaipur Pink Panthers के बिच कुल 14 मैचेस खेले गए है, जिनमे से जयपुर ने 9 मैच जीतकर लीड हासिल की है, वही हरयाणा मात्र 3 ही मैच जीत पायी है। और इन दोनों के बिच २ मैच टाय हुए है। और अगर इस सीजन के Head to Head मैचेस की बात करे तो, दोनों मैचेस Jaipur Pink Panthers ने एक तरफ़ा जीते है।

Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers 2nd Semi Final Match

Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers के बिच 2nd सेमि फाइनल मैच हैदरबाद के स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह मुकाबला आप ठीक ९ बजे Star Sports 1, और Star Sports 2 पर देख सकते हो। इसके अलावा अगर आप इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते है तो Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers का मैच आप Hotstar पर देख सकते हो।

Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers Winning Predication

अगर इस मैच के Winning Predication की बात करे, तो यह मैच Jaipur Pink Panthers जित सकता है, क्यूंकि जिस तरह इस सीजन Jaipur Pink Panthers का इस साल का परफॉरमेंस रहा है, उस से आसानी से बताया जा सकता है की जयपुर की टीम हरयाणा के मुकाबले स्ट्रांग नजर आरही है। बस इतना ही नहीं इस सीजन दोनों टीम के बिच कुल २ मैच खेले गए है, जिसमे जयपुर ने आसानी से दोनो मैच अपने नाम कर लिए। इस सीजन के सभी स्टैट्स के अनुसार जयपुर के यह मैच जितने के चांसेस बन रहे है।

तो साथियों यह थी PKL 2024 2nd Semi Final से जुडी जानकारी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment