6 May 2024 Share Market Updates: बाजार में दिखी ना के बराबर उछाल

Tushar Khadse
2 Min Read

6 May 2024 Share Market Updates: आज बाजार में बिलकुल ना के बराबर उछाल देखने मिली है। पिछले हप्ते बाजार की शुरुवात तो काफी शानदार रही थी पर हप्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार के दिन बोहत बड़ी गिरावट देखने मिली थी। ऐसे में आज जब बाजार खुला तब आज बाजार हरे निशाने पर खुला था पर जारी उछाल और गिरावट की वजह से आज बाजार जब बंद हुआ तो लगभग ना के बराबर उछाल देखने मिली है। आज निफ़्टी 16 तो सेंसेक्स मात्र 17 अंको से आगे बढ़ा है। आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और जानते है की आज कौनसे स्टॉक्स Top 5 Gainers और Top 5 Losers साबित हुए है।

6 May Top 5 Gainers:

आज BRITANNIA, KOTAKBANK, TCS, HINDUNILVR, और M&M के शेयर टॉप 5 स्टॉक गेनर रहे।

NumberTop 5 GainersLTP% ChangeVolume
1BRITANNIA5057.96.6028,37,139
2KOTAKBANK1624.45.022,16,01,247
3TCS3922.22.0520,53,104
4HINDUNILVR22571.8016,18,948
5M&M22271.5521,11,308

6 May Top 5 Losers

आज TITAN, ADANIENT, COALINDIA, BPCL और SBIN के शेयर टॉप 5 लूज़र साबित हुए।

NumberTop 5 LosersLTP% ChangeVolume
1TITAN3284-7.0768,91,325
2ADANIENT2872-4.0523,77,093
3COALINDIA460.05-3.073,63,97,455
4BPCL611.65-2.8947,35,241
5SBIN809.5-2.643,52,79,828

कुछ इस तरह थे 6 May 2024 Share Market Updates और 6 May top 5 gainers and 6 May top 5 losers. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताना।

Tushar Khadse

हेलो दोस्तों मेरा नाम तुषार है। में खबरे दिन भर पर बिज़नेस और फाइनेंस से जुड़े आर्टिकल्स लिखता हूँ। पिछले कई सालो से मेने बिज़नेस और फाइनेंस जैसी केटेगरी पर कंटेंट लिखा है। मुझे इन केटेगरी पर कंटेंट लिखना काफी पसंद है।

Share This Article
Leave a comment