India vs England, 2nd Test Day 2: जायसवाल ने बनाये 200, बुमराह ने खोल दिए इंग्लैंड के धागे

Akash Chavan
4 Min Read

भारत बनाम इंग्लैंड का यह दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है, जिसका आज दूसरे दिन का खेल चल रहा है. India vs england 2nd test day 1 में जायसवाल ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया जिसमे जायसवाल ने 179 रनों की नाबाद पारी खेली थी. और जायसवाल के इस शानदार पारी की मदत से भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाये थे, और भारत की तरफ से पहिले दिन का बढ़िया प्रदर्शन सभी को देखने मिला था.

India vs England 2nd Test Day 2:

इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन की जब शुरुवात हुई तब जायसवाल ने कुछ ओवर्स के बाद दोहरा शतक भी ठोक दिया और 209 के स्कोर पर जेम्स अंडेर्सन की गेंद पर आउट हो गए, और भारत ने पहिले इनिंग में कुल 396 रणों का स्कोर बनाया। जायसवाल इस दोहरे शतक के साथ भारत में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का विक्रम भी बना लिया। जायसवाल अब २२ साल और ३७ दिन के है। जायसवाल की इस बेहतरीन पारी कि मदत से भारत ने कूल 396 रनों का बढ़िया स्कोर बनाया।

England Batting (2nd Inning)

फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई जिसमे इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने zack crawley और ben duckett आये, इन दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के लिए काफी बढ़िया बैटिंग का प्रदर्शन किया. 59 के स्कोर पर ben duckett के रूप में इंग्लैंड का पहिला विकेट गिरा। Ben duckett मात्र 21 रुनों पर कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर आउट हो गए, फिर zack crawly भी अच्छी बैटिंग कर रहे थे, पर अक्सर पटेल की गेंद पर 76 रुनों के स्कोर पर आउट हो गए। इस मैच में Zak Crawley और Ben stokes ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए, बाकि सभी बल्लेबाजी आसानी से अपनी विकेट गवा बैठे।

BatterRuns
Zak Crawley76
Duckett21
Ollie Pope23
Root5
Bairstow25
Stokes (c)47
Foakes (wk)6
Rehan Ahmed6
Tom Hartley21
James Anderson6
Shoaib Bashir8
Total253-10

India Bowling (2nd Inning)

जसप्रीत बूमहराह का इस मैच में काफी बढ़िया प्रदर्शन रहा। बुमराह ने इस मैच में कुल ६ विकेट लिए, बेन स्टोक्स अपने अलग ही फॉर्म में चल रहे थे पर बुमराह ने बेन स्टोक्स का विकेट लेकर ये बता दिया की क्यों उनको दुनिया में सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। इसीके साथ कुलदीप यादव ने ३ और अक्सर पटेल ने १ विकेट लिया। भारत के सभी गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया और इंग्लैंड को 253 रनों पर रोका।

BowlerWickets
Bumrah6
Mukesh Kumar0
Kuldeep Yadav3
Ashwin0
Axar Patel1

India Bating (3rd Inning)

इंग्लैंड day 2 में 79 ओवर में ऑल आउट होने की वजह से भारत को आज ही फिरसे बैटिंग करने बुलाया। जिसमे बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा ने नाबाद १३ रन बनाये है। और जायसवाल नाबाद १५ रनों पर खेल रहे है। और इंडिया का कुल स्कोर 28-0 हुआ, उतने में आजके दिन का खेल समाप्त हुआ।

BatterRuns
Yashasvi Jaiswal15
Rohit (c)13
Shubman GillNot Yet Bat
RahulNot Yet Bat
Shreyas IyerNot Yet Bat
Ravindra JadejaNot Yet Bat
Srikar Bharat (wk)Not Yet Bat
AshwinNot Yet Bat
AxarNot Yet Bat
BumrahNot Yet Bat
Total28-0

साथियों कुछ इस तरह था india vs england 2nd test day 2, इसी तरह क्रिकेट से जुडी सभी खबरों के लिए हमारे इस पेज को बुकमार्क जरूर करना।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment