Budget 2024 Updates: गरीबों के लिए २ करोड़ घर बनेंगे

Tushar Khadse
1 Min Read

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने Budget 2024 के लिकर कई सारे दावे किये है। जिसमे से एक ये दवा गरीबों के लिए किया गया है जिसमे नरेंद्र मोदीजी ने बताया की अब तक हमने गांव और शहरों में कुल ४ करोड़ मकान बनाये है। और आने वाले समय में और २ करोड़ नए मकान बनाने का उनका लक्ष्य है। और इसके साथ उन्होंने ने २ करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का भी लक्ष्य रखा था। पर इस लखपति दीदी योजना में उन्होंने एक बदलाव बताया है। पहिले इस योजना में २ करोड़ महिलाओ के लिए यह योजना बताई गयी थी पर अब योजना २ नहीं बल्कि ३ करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की है।

Budget 2024 Updates जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहिये।

Tushar Khadse

हेलो दोस्तों मेरा नाम तुषार है। में खबरे दिन भर पर बिज़नेस और फाइनेंस से जुड़े आर्टिकल्स लिखता हूँ। पिछले कई सालो से मेने बिज़नेस और फाइनेंस जैसी केटेगरी पर कंटेंट लिखा है। मुझे इन केटेगरी पर कंटेंट लिखना काफी पसंद है।

Share This Article
Leave a comment