Paytm Shares Dropped: भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद नई जमा स्वीकार करने से रोकने का ऐलान किया था, और इसके बाद एक दिन में पेटीएम के शेयरों में रुकावट आगयी है।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने लीडिंग Paytm पेमेंट्स बैंक्स को फरवरी २९ के बाद नए डेपोएसिटस, प्रीपेड और फास्टैग पर रोक लगाने का निर्देश देने के बाद Paytm काफी मुसीबतों में फस चूका है। आज पेटम के शेयर्स २० % से गिर चुके है।
क्या है paytm के शेयर की प्राइस
Paytm Shares Price: बुधवार को, पेटीएम के शेयर 761 रुपये के स्तर पर बंद हो गए थे। ब्रोकरेज फंड जेएम फाइनेंशियल ने बताया है कि पेटीएम के शेयर 590 रुपये तक कम हो सकते हैं। इसका मतलब है कि मौजूदा निवेशकों को अगर पेटीएम के शेयरों पर पैसे लगाए हुए हैं, तो उन्हें इस समय में उन्हें बेचना या निकालना चाहिए।
हेलो दोस्तों मेरा नाम तुषार है। में खबरे दिन भर पर बिज़नेस और फाइनेंस से जुड़े आर्टिकल्स लिखता हूँ। पिछले कई सालो से मेने बिज़नेस और फाइनेंस जैसी केटेगरी पर कंटेंट लिखा है। मुझे इन केटेगरी पर कंटेंट लिखना काफी पसंद है।