Top 10 Emotional Movies Bollywood: बॉलीवुड की 10 सबसे इमोशनल मूवीज, जो आपको रुला देगी

Akash Chavan
8 Min Read

Top 10 emotional movies bollywood: बॉलीवुड फिल्मों की एक खासियत है की इन फिल्मो से आपका मनोरंजन तो हो जाता है पर यह फिल्मे भावनाओं को भी उतनाही गहराई से छूती है। बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मे है जो आपको उनकी कहानी, अभिनय और संगीत के माध्यम से भावनाओं की गहराई में ले जाएगी। यह फिल्मे देखकर आप इतने भाउक हो जाओगे की आप अपनी आँखों से आंसू नहीं रोक पावोगे। आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है बॉलीवुड की 10 सबसे इमोशनल फिल्मों (Top 10 emotional movies bollywood) के बारे में। 

निचे बताई गयी इन 10 फिल्मों की लिस्ट में हमने ऐसी फिल्मों को शामिल किया है जो लोगों द्वारा काफी पसंद की गयी थी। और इनकी रेटिंग भी लाजवाब थी। 

1. Kabhi Khushi Kabhie Gham (2001)

“कभी ख़ुशी कभी गम” यह फिल्म 14 December 2001 में रिलीज़ हुई थी और उस वक्त की यह बहुत ही हिट फिल्म साबित हुई थी। करन जोहर द्वारा निर्देशित की गयी यह फिल्म प्रेम और त्याग की कहानी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,जया बच्चन, शाहरुख़ खान और काजोल लीडिंग रोल में थे और इनके अप्रतिम अभिनय से यह फिल्म यादगार बन गयी। 

2. Taare Zameen Par (2007)

आमिर खान निर्देशित और अभिनय की गयी “तारे जमीन पर” फिल्म 21 December 2007 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चो को गेहरा संदेश दिया था। एक छोटा बच्चा,जो एक बीमारी से पीड़ित है,और कैसे वो आपने परिवार से दूर रहते कई मुश्किलों को सफर करता है, ऐसी दर्द भरी कहानी दर्शकों के मन को भाती थी। और इस फिल्म के गाने आज भी सुने तो आखों में आसु आने से रुकते नहीं। इस फिल्म में आमिर खान लीडिंग रोल में थे। और इस फिल्म में ईशान का रोल Darsheel Safary ने निभाया था। 

3. Kal Ho Naa Ho (2003)

28 November 2003 को रिलीज़ हुई “कल हो न हो” फिल्म निखिल आडवाणी ने निर्देशित की थी और प्रीति जिंटा, शाहरुख़ खान, सैफअली खान और जाया बच्चन इस फिल्म में लीडिंग रोल में थे। यह फिल्म जीवन और मृत्यु के बिच झूलते प्रेम की एक अनोखी कहानी थी। खास तौर पर इस मूवी का अंतिम दृश्य दिल को छू जाता है। यह इतनी भावनात्मक फिल्म किसी ने देखि नहीं होगी ऐसा हो ही नहीं सकता।

4. Rang De Basanti (2006)

“रंग दे बसंती” एक ऐसी फिल्म थी जिसमे हंसी मजाक के पलों के साथ कॉलेज ड्रामा से शुरू होके बादमे देशभक्ति के लिए जान देने वाली कहानी में बदल जाती है। राकेश मोहर द्वारा निर्देशित की गयी यह फिल्म 2006 में भारतीय प्रजासत्ताक दिन पर रिलीज़ हुई थी। खासकर यह फिल्म युवाओं के लिए बहोत ही अच्छी फिल्म है, जो देश के लिए कुछ करना चाहते है। आमिर खान ने इस फिल्म में लीडिंग रोल निभाया था। और सिद्धार्थ,शारमन जोशी, कुणाल कपूर, सोहा अली खान इनसे अभिनय की गयी दोस्ती, प्यार और देशभक्ति से परिपूर्ण यह फिल्म हर एक व्यक्ति के दिल में बस जाती है। 

5. Baghban (2003)

“बागबान” इमोशनल फिल्म रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित की गयी यह थी और 3 October 2003 में यह फिल्म रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान, महिमा चौधरी इन सभी ने लीडिंग रोल प्ले किया था। इस फिल्म में, बच्चे अपने बूढ़े माँ-बाप को अपने बुढ़ापे में देखभाल करनेसे इनकार करते है इसकी दर्द भरी कहानी के बारे में दिखाया है। और उसके गाने खासकर “ में यहां तू वहा”, सुनकर तो रोना आता ही है।

6. Tere Naam (2003)

“तेरे नाम” फिल्म में सलमान खान ने राधे मोहन का लीडिंग रोल निभाया था। यह सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित की गयी फिल्म 15 August 2003 को रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म एक प्रेम की दुखद कहानी के नाम से ज्यादा हिट हुई थी। राधे का इक तरफा प्यार और अंत में उसका प्यार के लिए पागलपन देखके सभी लोगों दुख से रो पड़ते थे।

7. Devdas (2002)

संजय लीला भंसाली द्वारा 12 July 2002 को “देवदास” यह फिल्म निर्देशित की गयी थी और 12 July 2002 में रिलीज़ हुई थी। देवादास फिल्म बहोत हिट हो गयी थी। शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय इस फिल्म में लीडिंग रोल में थे। यह कहानी को लोगों ने बहोत ही अच्छा प्रतिसाद दिया था। प्यार के लिए कुछ भी करने वाला देवदास का करैक्टर ने लोगों के दिलो में जगा बना ली थी। देवदास का जीवन बदतर के लिए मोड़ लेता है जब उसका आमिर परिवार देवदास को उसकी प्रेमिका से शादी करने से रोकते है और इसी दर्द में देवदास को शराब की तथा बुरी आदते लगती है।

8. Queen (2014)

कंगना राउत द्वार अभिनीत और विकास बहाल द्वारा निर्देशित की गयी “क्वीन” फिल्म एक साधारण लड़की की यह कहानी 7 मार्च 2014 में रिलीज़ हुई है। जिसमे रानी की शादी टूट ने के बाद वो खुदको ढूँढना चाहती है और इसलिए वो अकेली यात्रा पर जाती है। उस यात्रा में रानी बहोत ही दर्द भरे कठिनाओं का सामना करती है।रानी की यह मुश्किल यात्रा अनेक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए और आत्मविश्वास बढ़ने के लिए मोटिवेट करने वाली यह फिल्म थी। 

9. Thappad (2020)

तापसी पन्नू ने अभिनय की हुई और अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित की गयी “थप्पड़” फिल्म एक महिला के आत्मसन्मान की कहानी है। यह फिल्म 28 February 2020 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अमु को उसका पति सबके सामने एक थप्पड़ देता है, इससे अमु बहुत ही बुरा फील करती है।वह उससे तलाख लेने की सोचती है। और उसकी पूरी दर्द भरी कहानी शुरू हो जाती है। सिर्फ एक थप्पड़ स्त्री के लिए कितना हार्ट टचिंग हो सकता है यह इस फिल्म में दिखाया है।

10. Dil Bechara (2020)

 “दिल बेचारा” मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित की गयी यह फिल्म 24 July 2020 को रिलीज़ हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत की यह लास्ट फिल्म ने सबको रोने को मजबूर ही कर दिया था। इस फिल्म में मैनी और कीजी खतरनाख बीमारी से सफर कर रहे होते है और इस बिच उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। बीमारी से संघर्ष करते हुए दोनों अपने बचे हुए दिन कैसे गिजारते है इसकी कहानी इस फिल्म में बहोत ही इमोशनल तरीके से दिखाई है।

इसे भी जरुरु पढ़िए: Top 10 Bollywood Thriller Movies

Conclusion  

यह ऐसी 10 मूवीज है की इन्हे देखते समय सबको रोना आएगा ही। इन 10 मूवी ने सबके दिलों को छू लिया था। इसलिए तभी यह मूवीज बहुत हिट हुई थी और आज भी कोई इसे देखता है तो  इमोशनल हो जाता है।  

साथियों उम्मीद है की यह 10 बॉलीवुड की सबसे इमोशनल फिल्मों (Top 10 emotional bollywood movies) की जानकारी आपको पसंद आयी होगी और हमें कमेंट करके यह जरूर बताना की इनमे से कौनसी फिल्म आप देखने वाले हो। 

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
1 Comment