Sheikh Haseena Biography in Hindi: शेख हसीना का जीवन परिचय

Akash Chavan
4 Min Read

Sheikh Haseena Biography in Hindi: शेख हसीना जिनका नाम लगभग सभी न्यूज़ चैनल की हैडलाइन बन चूका है। दरअसल बात ही कुछ ऐसी है की उनका नाम सुर्ख़ियों में आना ही था। बांग्लादेश में हो रही लगातार हिलना जिसमे लोग सड़कों पे उतारकर सरकार के खिलाफ हिंसा करने पर उतर आये है। इस तरह के यह आंदोलन (मोर्चे) पर किसी भी तरह बांग्लादेश की सरकार रोक नहीं लगा पा रही है। और इसके दबाव में आते हुई बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने अपने प्रधान मातृ पद से इस्तीफा दे दिया है, और ऐसी भी खबर सामने आरही है की वह देश छोड़कर फ़िनलैंड जा रही है। और उनके पार्टी के अन्य कुछ वरिष्ट नेतओं ने देश छोड़कर जाने का निर्णय बना लिया है।

आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और शेख हसीना का जीवन परिचय (Sheikh Haseena Biography in Hindi) जानते है जिसके जरिये हम उनके शुरुवाती जीवन से लेकर बांग्लादेश की प्रधान मंत्री बनने तक का पूरा सफर जानेंगे।

शेख हसीना का जीवन परिचय (Sheikh Haseena Biography in Hindi)

स्तंभजानकारी
पूरा नामशेख हसीना वाजेद
जन्म28 सितंबर 1947
उम्र74
जन्म स्थानतंगाइल, पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश)
पिताशेख मुजीबुर रहमान (बांग्लादेश के संस्थापक)
माताशेख फाजिलतुन नेसा
शिक्षाबांग्लादेश विश्वविद्यालय, ढाका (गणित में स्नातक)
राजनीतिक पार्टीअवामी लीग
पदबांग्लादेश की प्रधानमंत्री
पारिवारिक स्थितिविवाहित, पति – एम. ए. वाजेद (मृतक)
प्रमुख उपलब्धियांबांग्लादेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत, गरीबी उन्मूलन, और समृद्धि के लिए प्रयास
भाषाएँबांग्ला, अंग्रेजी
धर्मइस्लाम
पुरस्कार और सम्मान‘शांति पुरस्कार’ और ‘संविधान पुरस्कार’

शेख हसीना कौन है? (Who is Sheikh Haseena)

शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधान मंत्री थी, जिनका जन्म 28 सितंबर 1947 में हुआ है। वह बस प्रदाहन मंत्री ही नहीं तो बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजिबर रहमान की सबसे बड़ी बेटी है। शैख़ हसीना बांग्लादेश के प्रधान मंत्री के पद पर सबसे ज्यादा समय तक कार्य करने वाली एक मात्र महिला है।

शैख़ हसीना के पुरस्कार

वर्षपुरस्कार
1998अखिल भारतीय शांति परिषद द्वारा मदर टेरेसा पुरस्कार
1998ओस्लो, नॉर्वे के महात्मा एम.के. गांधी फाउंडेशन द्वारा एम.के. गांधी पुरस्कार
2000पर्ल एस. बक पुरस्कार
2014महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए यूनेस्को शांति वृक्ष पुरस्कार
2009इंदिरा गांधी पुरस्कार
2015लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्तकर्ता
1999ढाका विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टर ऑफ लॉ की उपाधि

Frequently Asked Questions

शेख हसीना का जन्म कब हुआ?

शेख हसीना का जन्म 28 सितंबर 1947 को हुआ।

शेख हसीना किस देश की प्रधानमंत्री हैं?

शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधान मंत्री है।

शेख हसीना के पिता कौन थे?

शेख हसीना के पिता शेख मुजिबर रहमान है जो की बांग्लादेश के संस्थापक थे।

शेख हसीना का जन्म कहा हुआ?

शेख हसीना का जन्म 28 सितंबर 1947 में पूर्व बंगाल के तुंगीपारा में हुआ था।

साथियों उम्मीद है की शैख़ हसीना का जीवन परिचय (Sheikh Haseena Biography in Hindi) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना 

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment