IPL 2024 का फाइनल मैच KKR vs SRH के बिच हुआ, यह मैच KKR ने जीतकर IPL का तीसरा ख़िताब अपने नाम किया। KKR की टीम ने 2012, 2014 के बाद 10 साल बाद 2024 में फिर एक बार IPL जीतकर आईपीएल का तीसरा ख़िताब अपने नाम कर लिया है। इस सीजन IPL के विनर को 20 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई, वही SRH जो की 1st runner up रही उन्हें 12.5 करोड़ की धन राशि प्राप्त हुई। राजस्थान की टीम को 7 करोड़ वही बंगलुरु की टीम को 6.5 करोड़ की धन राशि प्राप्त हुई।
प्लेऑफ खेलने वाली सभी टीमों को तो करोड़ों रुपये मिले ही है, साथ ही काफी सारे खिलाडियों को भी लाखों रुपये मिले है। इस प्राइस सेरेमनी में पैसो की बारिश सिर्फ टीमों और खिलाडियों पर नहीं हुई है बल्कि BCCI ने ग्राउंड मैन और पिच क्यूरेटर पर लाखों रुपयों की बारिश की है। जय शाह ने X(Twitter) पर इस बारे में जानकारी दी है की आईपीएल 2024 के सफल होने में अनसंग हीरोज ग्राउंड मैन और पिच क्यूरेटर का भी बोहत बड़ा योगदान है। ख़राब मौसम के चलते हमें अच्छी अच्छी पिच देखने मिली है, इसीलिए इनका भी योगदान बोहत एहम है। आईपीएल की मैचेस खेले जानी वाले 10 मैदानों के स्टाफ को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे, वही, 3 अन्य मैदान जहा कुछ मैच खेले गए उन्हें भी 10-10 लाख रुपये दिए जायेंगे।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।