RCB vs RR Eliminator: IPL 2024 की 2 ऐसी टीमें जिनमे से एक वह टीम जो 8 में से 7 मैचेस जीतकर पॉइंट्स टेबल पर पहिले नंबर पर मौजूद थी, और दूसरी वह टीम जो 8 में से 7 मैचेस हारकर पॉइंट्स टेबल पर 10th पोजीशन पर मौजूद थी। और सभी ने यह अंदाजा लगा लिया था की राजस्थान की टीम इस सीजन की टेबल टॉपर टीम रहेगी और आसानी से इस सीजन का आईपीएल भी जित जायेगी। वही दूसरी और RCB की टीम जिसके बारे में ऐसी बाते चल रही थी की यह टीम टूर्नामेंट खत्म होने तक पॉइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर ही मौजूद रहेगी। पर दोनों टीमों के आखिरी 6 मैच कुछ इस तरह बीते है राजस्थान अपने बचे हुए आखिरी 6 मैचों में से 1 ही मैच जित पायी और पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर खिसक गयी, और RCB की टीम ने अपने बचे हुए 6 में से 6 मैच जीतकर आईपीएल की इतिहास में एक रिकॉर्ड बना दिया है। जो टीम पांइट्स टेबल पर 10 वे पोजीशन पर थी, वह टीम सीधे 4th पोजीशन पर आकर क्वालीफाई कर गयी।
आज 22 मई को RCB बनाम RR के बिच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाने वाला है। और आज फिरसे एक बोहत ही तगड़ा मुकाबला हमें देखने मिलने वाला है। RCB का तगड़ा फॉर्म और RR का कमबैक वाला यह मैच काफी मजेदार होने वाला है।
RCB vs RR Eliminator Match Details/Venue
RCB vs RR का यह मैच अहमदाबद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जो की आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैच की लाइव ब्राडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स पर देखने मिलेगी, वही लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर देखने मिलेगी। आप एंड्राइड TV और एंड्राइड मोबाइल पर यह मैच JIOCINEMA का अप्लीकेशन डाउनलोड करके मुफ्त में देख सकते हो।
RCB vs RR Head 2 Head Records
अगर हम बात करे RCB vs RR के head 2 head मुकाबलों की तो दोनों टीमों के बिच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए है। जिनमे से RCB ने 15 मुकाबले जीते है, वही RR ने 13 मुकाबले जीते है। और इन दोनों टीमों के बिच 3 मुकाबले ड्रा हुए है। और अगर हम पिछले 5 head to head मुकाबलों की बात करे तो इनमे से 3 मुकाबले RCB ने जीते है वही 2 मुकाबले RR ने जीते है। जिस तरह से दोनों टीमों का फॉर्म चल रहा हैं उससे यह पता लगाया जा सकता है की आजका मैच कोनसी टीम जीतेगी।
RCB Probable Playing 11
RCB की तरफ से इस मैच में टीम से कुछ बदलाव नहीं देखने मिलेंगे। जिस तरह पिछले मैच का प्लेइंग 11 था बिलकुल वही टीम इस मैच में भी खेलते हुए नजर आएगी। अगर हम RCB के बल्लेबाजी की बात करे तो विराट और फाफ डुप्लेसिस दोनों में से एक बल्लेबाज पिछले कुछ मुकाबलों से शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। और इस मैच में दोनों से एक शानदार पार्टनर शिप की उम्मीद रखी जा सकती है। और अगर हम मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों की बात करे तो पाटीदार, ग्रीन और मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे मजबूत बल्लेबाज है। और पिछले कुछ मैचों में RCB के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया है।
Faf du Plessis (c), Virat Kohli, Glenn Maxwell, Rajat Patidar, Cameron Green, Mahipal Lomror, Dinesh Karthik (wk), Karn Sharma, Yash Dayal, Lockie Ferguson, Mohammed Siraj [Impact Sub: Swapnil Singh]
RR Probable Playing 11
राजस्थान की तरफ से जोस बटलर का जाने से टीम को बड़ा झटका लगा है। जैस्वाल भी कुछ ख़ास फॉर्म में नजर नहीं आरहे है। RR के बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी सेमसन और रियान पराग पर ही है। अगर RR को यह मैच जितना है तो इन दोनों को तो चलना ही होगा साथ ही जैस्वाल को भी एक बड़ी इनिंग खेलनी होगी। और अगर RR के गेंदबाजी की बात करे तो RR की स गेंदबाजी इस सीजन की सबसे बढ़िया गेंदबाजी है। यह मैच RR की गेंदबाजी बनाम RCB के बल्लेबाजों की होगी। अगर RR के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करते है तो RCB के लिए यह मैच डिफिकल्ट हो सकता है।
Yashasvi Jaiswal, Tom Kohler-Cadmore, Sanju Samson (c/wk), Riyan Parag, Dhruv Jurel, Rovman Powell, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Sandeep Sharma, Avesh Khan, Yuzvendra Chahal [Impact Sub: Nandre Burger]
RCB vs RR Winner Prediction
अगर हम इस मैच के विनर की बात करे तो आजका यह मैच एक क्लोज मैच हो सकता है, क्यूंकि दोनों भी टीमें पूरी तरह से बैलेंस लग रही है। जो टीम आज अच्छी गेंदबाजी करेगी उसी टीम के जितने के अवसर बढ़ेंग। RR के टीम की गेंदबाजी मजबूत है, तो वही RCB की बल्लेबाजी मजबूत है। और RR की तरफ से किसी गेंदबाज की बात करे संदीप शर्मा RCB के लिए मुश्किल पैदा कर सकते है। बस RCB के बल्लेबाजों को शुरुवाती 5-6 ओवर संभलकर खेलना है। जिस तरह दोनों टीमों का फॉर्म चल रहा है इससे यह पता लगता है की RCB की टीम आजका मैच जित सकती है।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।