IPL 2024 का आज पहिला क्वालीफ़ायर मुकाबला खेला जाने वाला है, इस सीजन के लीग स्टेज के मुकाबले काफी शानदार रहे है। और फिर एक बार इसी तरह की उम्मीद KKR vs SRH Qualifier 1 के इस मुकाबले से भी की जा रही है। इस सीजन इन दोनों टीमों के बिच एक काटे की टक्कर वाला मुकाबला भी देखने मिला था। आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है KKR vs SRH Qualifier 1 से जुडी सभी बाते जैसे की head 2 head records, winner prediction, probable playing 11, dream 11 team, venue, weather report etc.
KKR vs SRH Qualifier 1 Match Details/Venue
KKR vs SRH का यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाल है। लीग स्टेजेस के मुकाबलों की तरह यह मैच भी 7.30 बजे शुरू होगा। आपको तो पता ही होगा इस मैच को लाइव कैसे देखा जाता है, अगर आपको इस बारे में पता नहीं है तो बता दे की यह मैच star sports पर ब्रॉडकास्ट होने वाल है। इसके वजय आप अगर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हो तो यह मैच जिओ सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। चलिए अब हम यह जान लेते है की इन दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड किस तरह का है।
KKR vs SRH Head 2 Head Records
KKR vs SRH के बिच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए है, जिनमे से 17 मुकाबले KKR ने तो 9 मुकाबले SRH ने जीते है। इनके Head 2 Head Records से यह आसानी से पता लगाया जा सकता है की KKR की टीम SRH की टीम पर हमेशा से भारी पड़ी है। पर इस साल की हैदरबाद की टीम पिछलों कुछ सालों की तुलना से काफी अलग है। पिछले कुछ सालों में हमने KKR की टीम से कुछ इतना ख़ास प्रदर्शन नहीं देखा था, पर इस सीजन जिस तरह का फीयरलेस क्रिकेट हैदराबाद की टीम खेल रही हो उससे सभी अन्य टीमें चौक गयी है। अगर हम इन दोनों टीमों के बिच हुए पिछले 5 मुकाबलों की भी बात करे तो, पिछले 5 मुकाबलों में 3 मैच KKR ने तो वही 2 मैच SRH की टीम जीते है। अगर हम हेड 2 हेड रिकार्ड्स को देखते हुए इसके बारे में सोचे की कौनसी टीम जित सकती है तो इसमें KKR की टीम आगे नजर आरही है।
KKR Probable Playing 11:
इस सीजन KKR की टीम ख़ास करके अपने ओपनिंग जोड़ी की वजह से इस सीजन इतनी कामयाब है। पर इंग्लैंड के खिलाडियों के घर वापसी से फील साल्ट के रूप में KKR को बोहत ही बड़ा झटका लगा है। क्युकी जिस तरह की ओपनिंग की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी हमें KKR के बल्लेबाजों से देखने मिल रही थी शायद उस तरह की बल्लेबाजी ना देखने मिले। फील साल्ट के बदले हमें गुरबाज नजर आसकते है, क्युकी गुरबाज का भी कुछ उसी तरह का खेलने का अंदाज है। पर साल्ट के जाने से हमें KKR की टीम थोड़ी सी कमजोर दिख सकती है। वही अगर हम इस मैच के लिए क्या प्लेइंग 11 होगी इसके बारे में बात करे तो Rahamanullah Gurbaz (wk), Sunil Narine, Nitish Rana, Shreyas Iyer (c), Venkatesh Iyer, Rinku Singh, Andre Russell, Ramandeep Singh , Mitchell Starc, Harshit Rana, Varun Chakaravarthy [Impact substitute: Vaibhav Arora] कुछ इस तरह की टीम देखने मिल सकती है।
SRH Probable Playing 11:
पिछले कुछ सालों में इस सीजन SRH की टीम काफी बैलेंस नजर आरही है। इनकी ओपनिंग बल्लेबाजी इस टीम की ताकत है। अगर सामने वाली टीम इनकी ओपनिंग जोड़ी तोड़ने में कामयाब हो जाती है तो SRH की टीम बैकफुट पर गिर जाती है। टीम में अगर कुछ बदलाव की बात करे तो इस टीम में भी कुछ ख़ास बदलाव नहीं देखने मिलेंगे। या हो सकता है जिस तरह की प्लेइंग 11 पिछले मुकाबले में थी उसी तरह की टीम इस मुकाबले में भी देखने मिल सकती है। इस मुकाबले में SRH की टीम Travis Head, Abhishek Sharma, Nitish Reddy, Rahul Tripathi, Heinrich Klaasen (wk), Abdul Samad, Shahbaz Ahmed, Pat Cummins (c), Sanvir Singh, Bhuvneshwar Kumar, Vijayakanth Viyaskanth [Impact substitute: T Natarajan] कुछ इस तरह नजर आसक्ति है।
KKR vs SRH Winner Prediction
KKR vs SRH के इस मुकाबले में इन दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी देखते हुए ऐसा पता लगता है की जब हैदराबद की टीम बल्लेबाजी करने आएगी तब सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्थी को पॉवरप्ले में ही लाया जाएगा। अगर यह दोनों बल्लेबाज पॉवरप्ले में अपना विकेट नहीं गवाते है तो आज हैदराबद की तरफ से एक विशाल स्कोर देखने मिल सकता है, और आजका यह मैच भी जित सकती है। पर अगर टीम परफॉरमेंस की बात करे तो KKR की टीम में बोहत सारे मैच विनर खिलाडी मौजूद है, वही हैदराबाद की टीम में गिने चुने मैच विनर खिलाडी है।
KKR vs SRH Weather Report
पिछले कुछ मैचों में लगातार बारिश गिरने की वजह से हर कोई इस बात को लेकर चिंतित हे की क्या इन क्वालीफ़ायर मुकाबलों में भी हमें बारिश देखने मिलेगी। अहमदाबाद और चेन्नई में इस पुरे हप्ते किसी भी तरह के बारिश के अवसर नहीं है, और सभी मुकाबले बिना बारिश हुए खेले जायेंगे।
जैसे की आप ऊपर की इस फोटो में देख सकते हो की बारिश गिरने के तो कोई अवसर बताये नहीं गयी है। बस कुछ देर के लिए बादल आसकते है।
KKR vs SRH Dream 11 Team
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।