IPL 2024 में KKR की टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है, और उनके इस शानदार प्रदर्शन की सबसे बडी वजह है, फील साल्ट और सुनील नारायण की ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाजी। KKR की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर पहिले स्थान पर मौजूद है, और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस सीजन KKR की टीम ही IPL 2024 का ख़िताब जितने वाली प्रबल दावेदार वाली टीम है। KKR के लिए तो अब तक सब कुछ बढ़िया ही चल रहा था, पर एक ऐसी खबर सामने आयी है की जिससे KKR की टीम बढ़ी मुसीबत में आचुकी है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी खिलाडी जो वर्ल्डकप का हिस्सा रहने वाले है उनके लिए एक डेट बताई थी, जी डेट पर उन्हें फिरसे नेशनल ड्यूटी के लिए जुड़ना था। और उस वर्ल्डकप से पहिले इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान की एक t20 सीरीज होने वाली है, जिसके चलते सभी इंग्लैंड के खिलाडियों को वापस जाना होगा, KKR की टीम से फील साल्ट को नेशनल ड्यूटी के लिए फिरसे अपनी टीम से जुड़ने की अनुमति दी गयी है। KKR बनाम GT का मुकाबला फील साल्ट का इस सीजन का आखिरी मुकाबला था, अब फील साल्ट नेशनल ड्यूटी के लिए अपने देश लौट चुके है। और फील साल्ट के रूप में कोलकाता की टीम को बोहत ही बड़ा झटका लगा है। KKR की तरह राजस्थान को बटलर के रूप में, और RCB को विल जैक्स के रूप में बोहत ही बड़ा झटका लगा है।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।