T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा होते ही, विश्व भर में वर्ल्ड कप को लेकर खलबली मची हुई है। और जिस तरह से आईपीएल के मुकाबले हो रहे है, इसे देखते हुए तो हर किसी में वर्ल्डकप का जोश डबल हो चूका है। बस कुछ ही दिनों बाद वर्ल्डकप की शुरुवात होने वाली है। और इस T20 World Cup 2024 इस साल अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेला जाने वाला है। अमेरिका में ३ जगहों पर विश्वकप की मैचेस खेली जायेगी तो वेस्ट इंडीज में 6 जगहों पर खेली जाने वाली है।
T20 World Cup 2024 की मैचेस 1 जून से लेकर 29 जून के बिच खेली जाने वाली है। और ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर चिंतित थे की यह मैचेस कहा देख सकते है, या फिर मैचेस देखने के लिए सब्सक्रिप्शन के कितने पैसे जायेंगे। तो आपके इसी परेशानी का हल आचुका है। इस साल का यह T20 World Cup फिर एक बार disney hotstar पर लाइव स्ट्रीम होने वाला है। जिस तरह ODI world cup 2023 की disney hotstar पर फ्री स्ट्रीमिंग देखने मिली थे उसी तरह T20 World Cup 2024 की भी मुफ्त में स्ट्रीमिंग देखने मिलने वाली है।
जिन लोगों के पास स्मार्ट फ़ोन है, उन सभी लोगों को मुफ्त में T20 World Cup 2024 का लुफ्त उठाने मिलेगा। आप अगर टीवी या लैपटॉप पर लाइव मैचेस देखना चाहते हो तो इसके लिए आपको disney hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
इस वर्ल्डकप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है जिन्हे 4 ग्रुप में बांटा गया है, जिनमे भारत, पाकिस्तान, आयर्लंड, कॅनडा, अमेरिका, वेस्ट इंडिज, ओमान, इंग्लंड, ऑस्ट्रेलिया, नामिबिया, स्कॉटलंड, न्यूझीलंड, अफगाणिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी,नेपाल , दक्षिण आफ्रिका, श्रीलंका , बांगलादेश और नेदरलँड्स यह 20 टीमें शामिल है। भारत A ग्रुप में शामिल है जिसमे भारत, पाकिस्तान, आयर्लंड, कॅनडा और अमेरिका यह 5 टीमें शामिल है। जिनमे से भारत का पहिला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को है, दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ है, तीसरा मैच 12 होने को अमेरिका के खिलाफ है, और चौथा मुकाबला 15 जून को कॅनेडा के खिलाफ है।
और अगर हम Team India T20 World Cup 2024 Squad की बात करे तो भारत के टीम में 15 खिलाडियों को शामिल किया गया है जिनमे: रोहित शर्मा(Captain), यशस्वी जैस्वाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), संजू सॅमसन (WK), हार्दिक पांड्या (VC), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंग, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. यह 15 खिलाडी शामिल है।
साथियों उम्मीद है की यह जानकरी आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।