Sanju Samson: कल अंपायर ने आउट दिया, और आज BCCI ने दिया बड़ा झटका

Akash Chavan
2 Min Read

७ मई मंगलवार के दिन हुए राजस्थान बनाम दिल्ली के मैच में संजू सेमसन को एक कंट्रोवर्सिअल तरीके से आउट दिया गया। संजू सेमसन भी इस डिसीजन से काफी ज्यादा नाखुश थे। और इस मैच के बाद BCCI की और से भी संजू सेमसन को एक बड़ा झटका लगा है।

दरअसल हुआ कुछ यूँ की संजू सेमसन जब 86 रनों पर खेल रहे थे तब मुकेश कुमार की एक गेंद पर उन्होंने ने लॉन्ग ऑन पर छक्का मारने के लिए एक शॉट खेला पर उनका वह शॉट फंस गया और सीधे shai hope के हात में वह गेंद चली गयी। shai hope ने आसानी से वह कैच लपक लिए पर उनका पैर बॉउंड्री लाइन से काफी नजदीक था। इसीलिए अंपायर ने थर्ड अंपायर का पास इस डिसीजन को दिया, थर्ड अंपायर ने जब यह कैच चेक किया तब इस कैच को मात्र एक ही एंगल के कमरे से चेक किया जिसमे ये बताना आसान नहीं था की उनका पैर उस बाउंड्री लिखे को छुवा है या नहीं, फिर सभी दूसरे कैमरा एंगल का इंतज़ार कर रहे थे, पर उतने में है थर्ड अंपायर ने अपना डिसिशन बना लिया और संजू सेमसन को आउट दे दिया। संजू सेमसन ने उसके बाद अंपायर से और कैमरा एंगल्स चेक करने की रिक्वेस्ट की, और इसमें संजू सेमसन की कोई गलती नहीं थी। क्यूंकि इस डिसीजन में कैमरा एंगल्स चेक करने की जरुरत भी थी।

थर्ड अंपायर के इस और एक ब्लंडर डिसीजन की वजह से सोशल मीडिया पर अंपायरिंग का बोहत माझक भी बनाया गया, और हर कोई इसी बात की बात कर रहा है की और एंगल्स चेक करने की जरुरत थी। संजू सेमसन ने आउट होने के बाद भी अंपायर से बात की इसके वजह से BCCI के रूल्स के चलते उनके ऊपर 30% मैच फ़ीस का जुरमाना लगा। और इससे यह साबित हुआ की अंपायर से कितनी भी गलती क्यों न हो, भुगतना तो खिलाडी को ही है।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment