CSK vs GT Winner Prediction: कोण जीतेगा आजका मैच

Akash Chavan
5 Min Read

IPL 2024 Match 7 में गुजरात बनाम चेन्नई के बिच मैच खेला जाने वाला है। और यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीम की और से नया कप्तान देखने मिलने वाला है, और IPL 2023 का फाइनल मुकाबला भी इन दोनों टीम के बिच ही खेला गया था। और गुजरात की टीम जरूर चाहेगी के पिछले सीजन के फाइनल मैच के हार का बदला इस मैच में जरूर ले। दोनों ही टीमें अब तक IPL 2024 में 1-1 मैच खेल चुकी है, और दोनों ही टीमें अपना पहिला मैच जीतकर आरही है। और जिस तरह इन दोनों टीमों का परफॉरमेंस है इसमें यह बताना काफी मुश्किल है की कोनसी टीम आज जीत पाएगी। चलिए इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है CSK vs GT के मैच में कोनसी टीम विनर साबित होगी।

CSK vs GT Winner Prediction के लिए हम दोनों टीमों के Head to Head मुकाबले, प्लेयर बैटल जैसे सभी डिटेल्स जानने वाले है, तो चलिए इस लेख को शुरू करते है, और जानते है CSK vs GT के इस मुकाबले में कौनसी टीम आजका यह मैच जितने वाली है।

CSK vs GT Match Details

यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाने वाला है। और आप सभी को यह बात तो पता ही होगी के चेन्नई के इस स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज को काफी मदत मिलती है। और दोनों ही टीमों में बढ़िया स्पिन गेंदबाज भी है इसीलिए यह मैच काफी इंटरेस्टिंग साबित होने वाला है। यह मैच ठीक 7.30 बजे शुरू होने वाला है, 7 बजे इस मैच का टॉस किया जाएगा। अगर आप यह मैच लाइव देखना चाहते हो तो इसे आप Jio Cinema पर लाइव देख सकते हो।

CSK vs GT Head to Head in IPL

इन दोनों टीमों के बिच अब तक IPL में ५ मुकाबले हुए है जिनमे से ३ मुकाबले गुजरात ने जीते है, वही चेन्नई ने २ मुकाबले जीते है। इन मुकाबलों में David Miller, Wriddhiman Saha, Ruturaj Gaikwad और Shubman Gill का काफी शानदार प्रदर्शन देखने मिला। ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ हर एक पारी में शानदारी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

MatchCSKGTWinner
IPL 2022169-5 (20 Ov)170-7 (19.5 Ov)GT
IPL 2022133-5 (20 Ov)137-3 (19.1 Ov)GT
IPL 2023178-7 (20 Ov)182-5 (19.2 Ov)GT
IPL 2023172-7 (20 Ov)157-10 (20 Ov)CSK
IPL 2023 Final171-5 (15 Ov) DLS214-4 (20 Ov)CSK

CSK Squad and Probable Playing 11

Ruturaj Gaikwad(c), Rachin Ravindra, Ajinkya Rahane, Daryl Mitchell, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Sameer Rizvi, MS Dhoni(w), Deepak Chahar, Maheesh Theekshana, Mustafizur Rahman, Tushar Deshpande, Shardul Thakur, Shaik Rasheed, Moeen Ali, Nishant Sindhu, Mitchell Santner, Ajay Jadav Mandal, Prashant Solanki, Mukesh Choudhary, Simarjeet Singh, RS Hangargekar, Aravelly Avanish.

Probable Playing 11:

Rachin Ravindra, Ruturaj Gaikwad (c), Ajinkya Rahane, Daryl Mitchell, Sameer Rizvi, Ravindra Jadeja, MS Dhoni, Deepak Chahar, Tushar Deshpande, Maheesh Theekshana, Mustafizur Rahman [Impact Sub: Shivam Dube for Mustafizur Rahman]

GT Squad and Probable Playing 11

Wriddhiman Saha(w), Shubman Gill(c), Sai Sudharsan, Azmatullah Omarzai, David Miller, Vijay Shankar, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Umesh Yadav, Ravisrinivasan Sai Kishore, Spencer Johnson, Mohit Sharma, Sharath BR, Abhinav Manohar, Noor Ahmad, Manav Suthar, Matthew Wade, Kane Williamson, Shahrukh Khan, Joshua Little, Darshan Nalkande, Kartik Tyagi, Sushant Mishra, Sandeep Warrier, Jayant Yadav.

Probable Playing 11:

Shubman Gill (c), Wriddhiman Saha, Sai Sudharsan, Azmatullah Omarzai, Vijay Shankar, David Miller, Rahul Tewatia, Rashid Khan, R Sai Kishore, Umesh Yadav, Spencer Johnson [Impact Sub: Mohit Sharma for Sai Sudharsan]

CSK vs GT Winner Prediction

जिस तरह हमने इन दोनों टीमों के बिच के Head to Head मुकाबले देखे जिनमे गुजरात आगे है, पर इन दोनों है टीमों के बिच हुए पिछले मुकाबले में चेन्नई ने जीत हासिल की थी, इसीलिए विनर बताना मुश्किल है पर अगर आप इन दोनों के बिच हुए फाइनल मुकाबले की देखोगे तो फाइनल मुकाबला भी लगभग गुजरात ने जीत लिया था पर DLS की वजह से उन्हें यह मुकाबला हारना पड़ा था। पर पिछले साल के मुकाबले गुजरात की पूरी बोलिंग लाइनअप चेंज हो चुके है। अगर ग्राउंड के अनुसार अगर किसी टीम के जितने के ज्यादा चान्सेस बन रहे है तो वह टीम है चेन्नई।

उम्मीद करते है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment