MI Women’s vs RCB Women’s WPL 2024 Eliminator: बस कुछ ही देर बाद इस WPL 2024 का Eliminator मैच खेला जाने वाला है, जैसे की आपको पता ही होगा की यह मैच MI Women’s बनाम RCB Women’s के बिच खेला जाने वाला है। इस मैच को लेकर मुंबई और बंगलोरे के फैंस काफी जोश में है, क्योंकि जिस तरह IPL में मुंबई बनाम बंगलोरे के बिच जब मैच होता है तब कुछ दिनों पाहिले से ही सभी फैंस उत्साहित होते हे उसी तरह इस मैच के लिए भी सभी फैंस उत्साहित है। यह एलिमिनेटर मैच बोहत ही ख़ास इसीलिए है क्योंकि WPL की यह दोनों टीमें काफी मजबूत टाइम है और उनकी Fan Following भी अन्य टीमों की तुलना में सबसे मजबूत है।
इस आर्टिकल में हम इस बारे में जानेंगे की यह मैच कोनसी टीम जीत सकती है, दोनों टीमों का WPL 2024 का परफॉरमेंस कैसा है, दोनों टीमों का head to head रिकॉर्ड कैसा है। दोनों टीमों के स्ट्रांग और वीक पॉइंट्स क्या होंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और WPL 2024 Eliminator से जुडी सभी बाते जान लेते है।
Mumbai Indians Women WPL 2024 Squad:
Hayley Matthews, Nat Sciver-Brunt, Priyanka Bala (wk), Harmanpreet Kaur (c), Amelia Kerr, Amanjot Kaur, S Sajana, Pooja Vastrakar, Humaira Kazi, Shabnim Ismail, Saika Ishaque, Chloe Tryon, Fatima Jaffer, Keerthana Balakrishnan, Issy Wong, Jintimani Kalita, Amandeep Kaur, Yastika Bhatia.
Probable Playing XI: Hayley Matthews, Yastika Bhatia (wk), Nat Sciver-Brunt, Harmanpreet Kaur (C), Amelia Kerr, Pooja Vastrakar, S Sajana, Amanjot Kaur, Humaria Kaazi, Shabnim Ismail, Saika Ishaque
पिचिले मैच में मुंबई की टीम से Yastika Bhatia को बीमार होने के वजह से बिठाया गया था पर वह अब टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आयी है, और वह हमें एलिमिनेटर मैच में दिखाई भी देगी। बस यह एक चेंज हमें देखने मिल सकता है।
Royal Challengers Bangalore Women WPL 2024 Squad:
Smriti Mandhana (c), Sophie Molineux, Ellyse Perry, Sophie Devine, Richa Ghosh (wk), Georgia Wareham, Disha Kasat, Shreyanka Patil, Asha Sobhana, Shraddha Pokharkar, Renuka Thakur Singh, Ekta Bisht, Kate Cross, Sabbhineni Meghana, Nadine de Klerk, Simran Bahadur, Indrani Roy, Shubha Satheesh.
Smriti Mandhana (C), Sophie Molineux, Ellyse Perry, Sophie Devine, Richa Ghosh (wk), Georgia Wareham, S Meghana, Shreyanka Patil, Asha Sobhana, Shraddha Pokharkar, Renuka Thakur.
RCB की टीम से S Meghana को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बिठाया गया था। और ऐसी खबर सामने आरही है की Disha Kasat की जगह इस एलिमिनेटर मैच में S Meghana हमें देखने मिले। RCB की तरफ से बस यही एक बदलाव हमें देखने मिल सकता है।
Mumbai Women vs Bangalore Women Head to Head
अब तक यह दोनों टीमें कुल ४ बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है। जिसमे से ३ बार मुंबई जित चुकी है, तो वही १ बार बैंगलोर की टीम जीती है। इन दोनों के बिच हुए पहिले ४ मुकाबलों में से ३ मुकाबले मुंबई ने जीते थे पर पिछले मुकाबला जब इन दोनों के बिच हुआ तब बंगलौर की महिलाओं ने पिछले मुकाबला जीतकर सभी को यहाँ साबित कर दिखाया की वह भी इस सीजन की ट्रॉफी जितने के लिए प्रबल दावेदार टीम है। बंगलोरे बनाम मुंबई के बिच हुए पिछले मुकाबले में बंगलोरे ने यह मैच इकतरफा जीता था। इन दोनों ने बिच एलिमिनेटर का मैच कौनसी टीम जीतेगी यह बताना बोहत ही मुश्किल हो सकता है। क्यूंकि दोनों ही टीमों के पास मजबूत प्लेयर्स भरे हुए है।
Mumbai Women WPL 2024 Performance
पिछले साल की तरह इस साल भी मुंबई इंडियंस का परफॉरमेंस काफी शानदार रहा है, इस सीजन हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है। और इसी के साथ Nat Sciver, Amelia Kerr, Yastika Bhatia, और S Sajana ने काफी प्रभावित किया है। और इन सभी खिलाडियों के साथ और भी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीजन मुंबई की टीम ने ८ में से ५ मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल पर दूसरा स्थान हासिल किया। और फिरसे एक बार WPL की ट्रॉफी जितने से बस २ कदम दूर है।
Bangalore Women WPL 2024 Performance
बैंगलोर के टीम की इस सीजन की शुरुवात तो काफी शानदार थी पर अच्छी शुरुवात के बाद कुछ ख़राब प्रदर्शन भी देखने मिले। पर पिछले साल के मुकाबले यह टीम इस साल काफी शानदार अंदाज में खेलते हुए दिखाई दी। इस साल Ellyse Perry, Smriti Mandhana, Richa Ghosh, S Meghana, और Asha Sobhana ने काफी शानदार प्रदर्शन कर दिखाया, पर जिस तरह Sophie Devine के प्रदर्शन की आशा की जा रही थी, वह उसपर खरी नहीं उतर पायी। बैंगलोर की टीम से इस साल अच्छे और बुरे दोनों परफॉरमेंस देखने मिले।
WPL 2024 Eliminator Winner Prediction
इस एलिमिनेटर मुकाबले के विनर की भविष्यवाणी करना बोहत ही मुश्किल साबित हो सकता है, क्युकी जिस तरह का प्रदर्शन इन दोनों टीमों का अब तक रहा है, और जैसे प्लेयर्स इन टीमों में हे, यह बताना बोहत ही मुश्किल है की कौनसी यह मुकाबला जीत पायेगी। पर अगर एलिमिनेटर का प्रेशर कोई टीम अच्छे से हैंडल मकर सकती है तो वह है टीम है मुंबई। इसीलिए इस मैच में मुंबई के टीम की जिताने की ज्यादा संभावना लग रही है।
Frequently Asked Questions:
WPL Eliminator कहा देख सकते है?
यह मैच आप जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सखते हो।
WPL Eliminator मैच कितने बजे होने वाला है?
यह मैच आप ठीक 7:30 बजे जिओ सिनेमा पर देख सकते है।
WPL Eliminator किस टीम के बिच है?
यह Eliminator का मुकाबला मुंबई बनाम बैंगलोर महोलावों के बिच खेला जाने वाला है।
WPL 2024 के फाइनल में कौनसी टीम पहुंची है?
WPL 2024 की टेबल टॉपर टीम दिल्ली कैपिटल्स विमेंस की टीम फाइनल में पहुँच चुके है।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।