WPL 2024 शुरू हो रहा है, जानिए कब और कहा देख सकते है लाइव मैच

Akash Chavan
7 Min Read

साथियों पिछले कुछ दिनों से WPL काफी चर्चाओं में है, क्योंकि इस साल यानि WPL 2024 बस शुरू ही होने वाला है। जो लोग यह जानना चाहते थे की WPL 2024 Kab Hai उन्हें बस अब और १ ही दिन का इंतज़ार करना है। इस साल WPL की शुरुवात २३ फरवरी से होने वाली है। और काफी जोरो शोरो से इस साल के WPL की तैयारियां चल रही है। इस साल हमें कुल २२ मैचेस देखने मिलेंगे जो बंगलोरे और दिल्ली में होस्ट किये जाने वाले है। शुरुवाती ११ मैच आपको बंगलोरे के चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने मिलेंगे, वही बचे हुए ११ मैचेस दिल्ली के अरुण जेटली अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में देखने मिलेंगे। चलिए दोस्तों यह जानते हे की इस साल के WPL के मैचेस आप कब और कहा देख सकते है।

WPL 2024 Teams

पिछले साल की तरह इस साल भी आपको WPL में ५ टाइम देखने मिलेंगी। इस साल आपको WPL दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीम देखने मिलेगी। इस साल के ऑक्शन में सभी टीमों ने ऐसे प्लेयर ख़रीदे हे जो उनके पिछले साल की सभी कमिया पूरी करेंगी। इस साल आपको ओपनिंग के दिन मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बिच मैच देखने मिलेगा। जो पिछले साल की दोनों फाइनलिस्ट टीम्स थी। और उस मैच में मुंबई ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए WPL की पहिली ही ट्रॉफी अपने नाम की था। ओपनिंग डे का यह मैच काफी रोमांचक साबित होगा, क्युकी दिल्ली की टीम चाहेगी की पिछले साल के फाइनल मैच का हार का बदला इस मैच में किसी भी हालत में ले। साथियों चलिए हम अब सभी टीमों का स्क्वाड भी देख लेते है।

WPL 2024 Delhi Capitals Squad : मेग लैनिंग (कप्तान), ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लॉरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी, तान्या भाटिया, स्नेहा दीप्ति, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड।

WPL 2024 RCB Squad : स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, नादिन डी क्लर्क, इंद्राणी रॉय, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, केट क्रॉस, सबभिनेनी मेघना, सिमरन बहादुर।

WPL 2024 Mumbai Indians Squad : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, कीर्तन बालाकृष्णन, सायका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनम इस्माइल, फातिमा जाफर, अमनदीप कौर, एस सजना।

WPL 2024 UP Warriors Squad : एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चामरी अट्टापट्टू, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री,  पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, डेनियल व्याट, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर।

WPL 2024 Gujarat Giants Squad : बेथ मूनी (कप्तान), एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तरन्नुम पठान, ली ताहुहु, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति।

WPL 2024 Schedule

DateMatchVenue
February 23Mumbai Indians vs Delhi CapitalsM Chinnaswamy Stadium
February 24Royal Challengers Bangalore vs UP WarriorzM Chinnaswamy Stadium
February 25Gujarat Giants vs Mumbai IndiansM Chinnaswamy Stadium
February 26UP Warriorz vs Delhi CapitalsM Chinnaswamy Stadium
February 27Royal Challengers Bangalore vs Gujarat GiantsM Chinnaswamy Stadium
February 28Mumbai Indians vs UP WarriorzM Chinnaswamy Stadium
February 29Royal Challengers Bangalore vs Delhi CapitalsM Chinnaswamy Stadium
March 1UP Warriorz vs Gujarat GiantsM Chinnaswamy Stadium
March 2Royal Challengers Bangalore vs Mumbai IndiansM Chinnaswamy Stadium
March 3Gujarat Giants vs Delhi CapitalsM Chinnaswamy Stadium
March 4UP Warriorz vs Royal Challengers BangaloreM Chinnaswamy Stadium
March 5Delhi Capitals vs Mumbai IndiansArun Jaitley Stadium
March 6Gujarat Giants vs Royal Challengers BangaloreArun Jaitley Stadium
March 7UP Warriorz vs Mumbai IndiansArun Jaitley Stadium
March 8Delhi Capitals vs UP WarriorzArun Jaitley Stadium
March 9Mumbai Indians vs Gujarat GiantsArun Jaitley Stadium
March 10Delhi Capitals vs Royal Challengers BangaloreArun Jaitley Stadium
March 11Gujarat Giants vs UP WarriorzArun Jaitley Stadium
March 12Mumbai Indians vs Royal Challengers BangaloreArun Jaitley Stadium
March 13Delhi Capitals vs Gujarat GiantsArun Jaitley Stadium
March 15EliminatorArun Jaitley Stadium
March 17FinalArun Jaitley Stadium

WPL 2024 Live Streaming in India

WPL 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग आपको पिछले साल की तरह इस साल भी जिओ सिनेमा पर देखने मिलेगी। इसके अलावा आप अगर लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते है तो आप Sports18 के चैनल पर WPL की लाइव टेलीकास्ट देख सकते हो। इस सीजन के सभी मैचेस आपको शाम के ७.३० बजे देखने मिलेंगे। २३ फरवरी के शाम ७.३० बजे से १७ मार्च तक आप WPL का लुफ्त उठा सकते है।

WPL 2024 Opening Ceremony Kab Hai

WPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी शाम के ६.३० बजे से ही शुरू होने वाली है। आपको इस ओपनिंग सेरेमनी में बड़े बड़े बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार wpl के सेरेमनी में शाह रुख खान, शहीद कपूर, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment