India vs. England के बिच टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है, इस सीरीज में अब तक 2 मैच हुई है, जिसमे england ने 1 मैच और भारत ने 1 मैच जीता है. अभी भी इस सीरीज के 3 मैचेस बचे हुए है. इस सीरीज के पहिले 2 मैचों में विराट कोहली नहीं दिखाई दिए, और विराट कोहली टीम में ना होने से उनके फैन्स काफी निराश थे, पर विराट कोहली ने कुछ पर्सनल रीज़न्स के वजह से पहिले 2 मैचों से अपना नाम वापिस लिया था. और पहिले दोनों टेस्ट मैचों में हमें विराट कोहली नजर भी नहीं आये. ESPNcricinfo के एक रिपोर्ट से यह सामने आया है की विराट कोहली आने वाले 2 मैच भी नहीं खेलने वाले है, और हो सकता है की सीरीज के आखिरी मैच यानी पांचवे मैच में भी हमें विराट कोहली ना दिखाई दे.
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।