India vs England, 2nd Test Day 4: भारत की गेंदबाज पड़े इंग्लैंड पर भारी, भारत ने जीता मैच

Akash Chavan
4 Min Read

India vs england test match day 4 में भारत ने काफी बढ़िया शुरुवात की है। आश्विन की शानदार गेंदबाजी ने भारत को एक अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। अगर हम तीसरे दिन की बात करें तो इंग्लैंड ने तीसरे दिन के लास्ट सेशन में बैटिंग की थी जिसमे उन्होंने 67 रनों पर Ben Duckett के रूप में 1 विकेट भी गवा दिया था। तब इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रावली और रेहान अहमद संभाल रहे थे। फिर 67 की स्कोर पर उस दिन का खेल समाप्त हुआ।

India vs England, 2nd Test Day 4

चौथे दिन की शुरुवात भारत के लिए काफी शानदार साबित हुई। इस दिन का खेल शुरू होते ही अष्विन ने शानदार गेंदबाजी की और भारत के सभी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के ऊपर काफी प्रेशर बनाया। लंच ब्रेक होने तक इंग्लैंड ने ६ विकेट गवा दिए जिसमे मात्र क्रावली ही एक अच्छा स्कोर बना पाए। क्रावली ने इस इनिंग में ७३ रन बनाये पर कुलदीप यादव के एक फिरकी गेंद पर lbw आउट हो गए। और इंग्लैंड ने लंच ब्रेक होने तक 194 रनों पर ६ विकेट गवा दिए। इंग्लैंड को अब और २०५ रनों की जरुरत है। जिसमे बेन स्टोक्स का विकेट भारत के लिए काफी अहम है।

England Scorecard Till Lunch Break

इंग्लैंड के टीम से मात्र क्रावली इस इनिंग में अच्छी बैटिंग करने में सफल हुए। और लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने १९४ रनो पर ६ विकेट गवा दिए। भारत के गेंदबाजो में आश्विन ने ३ महत्वपूर्ण विकेट लिए।

BatterRuns
Zak Crawley73
Duckett28
Rehan Ahmed23
Ollie Pope23
Root16
Bairstow26
Stokes (c)0*
Foakes (wk)Not Yet Bat
Tom HartleyNot Yet Bat
James AndersonNot Yet Bat
Shoaib BashirNot Yet Bat
Total194-6
BowlerWickets
Bumrah1
Mukesh Kumar0
Kuldeep Yadav1
Ashwin3
Axar Patel1

लंच ब्रेक ख़त्म होने के बाद भारत के गेंदबाजो का बेहतरीन बॉलिंग प्रदर्शन जारी रहा, बेन स्टोक्स रन आउट हो गए, जिससे इंग्लैंड के टीम को बोहत ही बड़ा झटका लगा. पर इस विकेट के बाद फोक्स और हार्टली ने भी बढ़िया बैटिंग पार्टनरशिप बनाई, पर इस पार्टनरशिप को वह जीत में तबतील नहीं कर पाए. फिर एक एक कर इंग्लैंड की पूरी टीम 292 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी, और भारत ने यह मैच जीतकर इस 5 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी कर दी.

BatterRuns
Zak Crawley73
Duckett28
Rehan Ahmed23
Ollie Pope23
Root16
Bairstow26
Stokes (c)11
Foakes (wk)36
Tom Hartley36
James Anderson0
Shoaib Bashir5
Total292-10

BowlerWickets
Bumrah3
Mukesh Kumar1
Kuldeep Yadav1
Ashwin3
Axar Patel1

India vs England की सभी टेस्ट मैच की अपडेट्स के लिए हमारे इस ब्लॉग को बुकमार्क जरूर करना।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment